गाजा पर इजराइली हवाई हमला, 17 लोगों की मौत
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 05:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष ने एक बार फिर भयानक रूप ले लिया है। शुक्रवार तड़के हुए इजराइली हवाई हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में कई बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। यह जानकारी वहां के चिकित्सा कर्मियों ने दी है।
जबालिया शिविर में सबसे अधिक जानें गईं
इंडोनेशियाई अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मारे गए 17 लोगों में से 10 शव जबालिया शरणार्थी शिविर से लाए गए हैं। यह इलाका गाजा का सबसे घना और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां बड़ी संख्या में आम नागरिक रहते हैं।
खान यूनिस में भी 7 लोगों की मौत
इसके अलावा गाजा के दक्षिणी हिस्से में स्थित खान यूनिस शहर में हुए हमले में भी 7 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सभी शवों को नासिर अस्पताल लाया गया है।
संघर्ष और मौत का सिलसिला जारी
गुरुवार को भी गाजा में हुए हमलों में 24 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इजराइल द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है, जिससे वहां की आम जनता पर भयानक असर पड़ रहा है।
अमेरिका के राजदूत की यरूशलम यात्रा
इजराइल में अमेरिका के राजदूत माइक हकाबी शुक्रवार को यरूशलम पहुंचे। वे यहूदी धर्म के पवित्र स्थल वेस्टर्न वॉल (पश्चिमी दीवार) गए और वहां प्रार्थना पत्र अर्पित किया। उन्होंने बताया कि यह प्रार्थना पत्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं लिखा है और उन्हें इसे यरूशलम लाने के लिए कहा गया था। ट्रंप की ओर से यह शांति के लिए की गई एक धार्मिक पहल मानी जा रही है।
युद्ध विराम की कोशिशें और हमास की शर्तें
गाजा में बीते 18 महीनों से युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ युद्धविराम की कोशिशें कर रहे हैं। लेकिन इजराइल और हमास के बीच सहमति नहीं बन पा रही है।
इजराइल की मांग है कि बंधकों की रिहाई के बाद ही युद्धविराम हो, जबकि हमास का कहना है कि वह तभी बंधकों को छोड़ेगा, जब गाजा से इजराइली सैनिक पूरी तरह हटें। सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाए और एक स्थायी युद्धविराम लागू हो। हमास के पास वर्तमान में 59 बंधक हैं, जिनमें से केवल 24 के जीवित होने की जानकारी है। बंधकों की रिहाई इस संघर्ष के केंद्र में बनी हुई है।