पाम संडे पर त्रासदीः इजराइल का गाजा में अस्पताल पर हमला, 7 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 04:21 PM (IST)

International Desk: इजराइल ने रविवार तड़के उत्तरी गाजा स्थित एक अस्पताल पर हमला किया, जिससे मरीजों को अस्पताल से निकालना पड़ा। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल ने निकासी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद गाजा शहर के अल-अहली अस्पताल पर तड़के हमला किया गया। मंत्रालय ने बताया कि अस्पताल खाली करने के दौरान एक मरीज की मौत हो गई क्योंकि चिकित्सकीय कर्मी तत्काल देखभाल प्रदान करने में असमर्थ थे। यरूशलम डायोसिस द्वारा संचालित इस अस्पताल पर ‘पाम संडे' के दिन हमला किया गया, जो यीशु के यरुशलम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है।

ये भी पढ़ेंः- यूक्रेन में पाम संडे पर रूस का मिसाइल हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत

इसके कुछ ही घंटे बाद, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में एक कार पर हुए हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह भाई और उनका मित्र शामिल था। यह जानकारी अल-अक्सा मार्टर्स अस्पताल के मोर्चरी के कर्मचारियों ने दी, जहां शवों को रखा गया है। इजराइल ने कहा कि उसने एक कमान और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल अस्पताल में हमास द्वारा इजराइली नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ हमलों की साजिश बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जाता था। हालांकि इजराइल ने कोई सबूत नहीं दिया।

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका की अरबी चैनल अल हुर्रा न्यूज पर गिरी गाज, नौकरी से निकालने पड़े कर्मचारी

इजराइल ने कहा कि हमले से पहले, क्षति को कम करने के लिए कदम उठाए गए थे, जिसमें चेतावनी जारी करना और हवाई निगरानी शामिल थी। यह हमला इजराइल के रक्षा मंत्री के उस बयान के कुछ घंटे बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा में सैन्य गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी और लोगों को "संघर्ष वाले क्षेत्रों" से बाहर निकलना होगा। इजराइली प्राधिकारियों ने हमास पर शेष 59 बंधकों को रिहा करने और प्रस्तावित नये संघर्ष विराम शर्तों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने की प्रतिबद्धता जताई है। इन बंधकों में से 24 के जीवित होने का अनुमान है।


ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान में आबकारी पुलिस टीम पर आंतकी हमला, उपनिरीक्षक समेत 4 कर्मियों की मौत 
 

अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फदेल नईम ने कहा कि उन्हें हमले से पहले ही चेतावनी दी गई थी। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और आसपास की इमारतें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे 100 से अधिक मरीज और दर्जनों चिकित्सा कर्मचारी प्रभावित हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले के कारण बाह्यरोग वार्ड और प्रयोगशालाएं नष्ट हो गईं तथा आपातकालीन वार्ड को क्षति पहुंची।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News