यूक्रेन में पाम संडे पर रूस का मिसाइल हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 03:54 PM (IST)

International Desk: यूक्रेन के सूमी शहर में रूस के मिसाइल हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। शहर के कार्यवाहक महापौर ने रविवार को यह जानकारी दी। स्थानीय निवासी रविवार को जब ‘पाम संडे' मनाने के लिए एकत्र हुए थे तब बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला हुआ।
महापौर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, “पाम संडे के अवसर पर हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा। दुर्भाग्य से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।” इससे एक दिन पहले रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने के लिए अमेरिका द्वारा कराए गए संभावित समझौते के उल्लंघन का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था।