नीदरलैंड में पाकिस्तान से नमक के कंटेनर में आई 1.5 टन हेरोइन जब्त

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 10:28 AM (IST)

एम्स्टर्डम : नीदरलैंड  में  डच अधिकारियों ने  पाकिस्तान से रॉटरडैम बंदरगाह पर पहुंची  हिमालयन नमक के एक कंटेनर में पैक 1.5 टन हेरोइन की सबसे बड़ी खेप को जब्त किया है।  स्थानीय मीडियाके अनुसार कंटेनर बुधवार को जब्त किया गया था।  नीदरलैंड पुलिस ने पाकिस्तान से हिमालयन नमक से भरे एक शिपिंग कंटेनर की तलाशी लेने के बाद हेरोइन की यह खेप  बरामद की ।

 

डच समाचार के अनुसार ब्रिटेन में नेशनल क्राइम एजेंसी की  जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।  हेरोइन बरामदगी पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने कहा कि पाकिस्तान में हेरोइन अफगानिस्तान से आती है और पाकिस्तान में कथित तौर पर पाकिस्तान सेना की निगरानी में सप्लाई की जाती है। बता दें कि "यूरोप में हिमालयन गुलाबी नमक आमतौर पर एक भारतीय उत्पाद के रूप में बेचा जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News