VIRAL हुई ये तस्वीर, लोग बोले- तीसरी दुनिया का बच्चा!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2015 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: इंटरनेट पर इन दिनों एक तस्वीर को लेकर काफी सनसनी बनी हुई है। लोग इस तस्वीर पर कोई ना कोई कैप्शन देकर इसे खूब शेयर कर रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि तस्वीर में दिख रहे बच्चे के चेहरे के भाव बहुत अलग हैं। इस तस्वीर को अब तक करीब 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इंटरनेट पर इसे ''तीसरी दुनिया का संदेही बच्चा'' कहा जा रहा है। इस फोटो पर अलग-अलग कैप्शन में इसे अफ्रीका के हालात से जोड़ा गया है। बच्चे के चेहरे पर किसी ने कहा कि वह पूछ रहा है कि क्या वे उसे स्कूल ले जाएंगी। तो किसी ने लिखा कि वह घूमने जाने के लिए ऐसे भाव बना रहा है। मूल रूप से यह फोटो 3 साल पहले रेडिट पर टेक्सास से अपलोड किया गया था, लेकिन अब तक इस बच्चे की जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस फोटो में दिखने वाली लड़की शिकागो की रहने वाली 28 वर्षीय हिना प्रणव है। पेशे से डॉक्टर हिना 2012 में एक प्रोजेक्ट पर अपने ग्रुप के साथ उत्तरी युगांडा के गुलु शहर गई थीं, जहां बाजार में वह इस बच्चे से मिली थीं। उन्होंने कहा, वह दो-तीन साल का बहुत प्यारा बच्चा था। मुझे लगता है कि मुझे पहली बार किसी बच्चे ने प्रभावित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News