सड़क पर गुस्सा बना मौत की वजह, तीन महिलाओं की हत्या से दहला UAE का रास अल खैमाह शहर

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह शहर से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। एक मामूली यातायात विवाद ने ऐसा भयानक मोड़ लिया कि तीन महिलाओं की जान चली गई। यह घटना एक संकरी गली में उस समय हुई जब दो वाहनों के बीच रास्ता देने को लेकर बहस शुरू हुई। पुलिस के अनुसार, घटना एक तंग सड़क पर हुई जहाँ दो वाहन एक-दूसरे को पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति ने अचानक गोली चला दी, जिससे तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। रास अल खैमाह पुलिस को जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली, वह महज पांच मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई। वहां मौजूद महिलाओं की हालत बेहद गंभीर थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।

आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त
घटना के तुरंत बाद आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से गोली चलाने वाला हथियार भी जब्त कर लिया है। अब यह मामला आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लोक अभियोजन विभाग को सौंप दिया गया है।
रास अल खैमाह पुलिस ने इस दुखद घटना को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थिति में संयम बनाए रखें। उन्होंने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी व्यक्ति को सख्त कानूनी सजा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News