यमन संकट में नया मोड़: अरब देशों में दरार ! अलगाववादी नेता को लेकर Saudi और UAE आमने-सामने

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 02:29 PM (IST)

Dubai: सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने देशद्रोह के आरोप में वांछित यमन के अलगाववादी नेता को तस्करी के जरिए यमन से बाहर भेजकर अबू धाबी पहुंचाया। सऊदी अरब के इस दावे पर यूएई की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सऊदी सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यमन के सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के प्रमुख ऐदारौस अल-जुबैदी यमन से नौका के जरिए सोमालिया भाग गए थे।

 

इसके बाद UAE के अधिकारियों ने उन्हें विमान से अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचाया। सऊदी अरब का कहना है कि अल-जुबैदी यमन में देशद्रोह के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और उनकी इस तरह से मदद करना क्षेत्रीय सुरक्षा और यमन की संप्रभुता के खिलाफ है। इस घटनाक्रम के बाद अरब प्रायद्वीप के पड़ोसी देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव और अधिक बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला यमन संघर्ष के संदर्भ में सऊदी अरब और यूएई के बीच रणनीतिक मतभेदों को उजागर करता है, जो आने वाले समय में खाड़ी क्षेत्र की राजनीति को और जटिल बना सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News