इस्तांबुल हवाई अड्डे के तीन हमलावरों को लेकर नई बात आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2016 - 06:42 PM (IST)

इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बंदूक तथा बमों से हमला करने वाले तीन आत्मघाती हमलावर रूस, उज्बेकिस्तान तथा किर्गिस्तान के थे। यह जानकारी आज तुर्की के एक अधिकारी ने दी। तुर्की का इस वर्ष का यह सबसे बड़ा हमला था। तीनों हमलावरों ने पहले हवाई अड्डे के बाहर गोलीबारी कर दहशत का माहौल पैदा किया, फिर टर्मिनल भवन में जाकर विस्फोट कर अपने आपको उड़ा लिया। तीसरे हमलावर ने हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर ही विस्फोट कर लिया। इसमें 42 लोगों के मारे जाने के अलावा 239 लोग घायल हो गए।  
 
सरकार समर्थक मेनी सफाक समाचार पत्र के अनुसार रूसी हमलावर युगेस्तान का था जो चेचेन्या की सीमा पर स्थित है। किर्गिस्तान के सुरक्षा बलों ने अपने यहां के हमलावर के बारे में पुष्टि नहीं की है जबकि उज्बेकिस्तान के हमलावर के बारे में वहां के अधिकारियों के साथ संपर्क नहीं हो सका। इस बीच तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर इस्लामिक स्टेट से जुड़े 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News