नॉर्थ कोरिया: बर्थडे से पहले तानाशाह किम ने किया शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परीक्षण, आया भूकंप
punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2016 - 03:55 PM (IST)

सोल: नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि कि उसने अपने पहले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। नॉर्थ कोरिया की सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार हाइड्रोजन बम का परीक्षण आज 10 बजे किया गया। इससे पहले परीक्षण स्थल के समीप रिक्टर पैमाने पर 5.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिस जगह झटके महसूस किए गए थे वहां पहले परमाणु परीक्षण किया जाता था। बता दें 8 जनवरी को नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग बर्थडे है।
अमरीका और संयुक्त राष्ट्र की ओर से परमाणु तथा मिसाइल परीक्षण पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद नॉर्थ कोरिया ने चौथी बार भूमिगत परमाणु परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीतियों के कारण खुद को सुरक्षित रखने के लिए वह अपने परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा। वह एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र के रूप में काम करेगा और जब तक उसकी संप्रभुता को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा तब तक वह इसका इस्तेमाल नहीं करेगा।
इसके अलावा परमाणु क्षमता का स्थानांतरण भी किसी को नहीं किया जायेगा। वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि परमाणु अप्रसार के खिलाफ उत्तर कोरिया की चुनौती का मजबूती से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ताजा परमाणु परीक्षण जापान की सुरक्षा के लिए खतरा है। आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से की गई परमाणु परीक्षण को जापान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर आपात बैठक
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर विचार के लिए आज सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी सुरक्षा परिषद के तीन राजनयिकों ने दी है। राजनयिकों ने बताया कि सुरक्षा परिषद की बैठक भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 9 बजे हो सकती है। एक राजनयिक ने कहा कि बैठक बंद कमरे में होगी। यह पता नहीं चल सका है कि उत्तर कोरिया के चौथे परमाणु परीक्षण को लेकर सुरक्षा परिषद उसके विरूद्ध क्या कार्रवाई करने जा रही है। सुरक्षा परिषद ने 2006 में उत्तर कोरिया के पहले परमाणु परीक्षण के बाद से ही उसके विरूद्ध प्रतिबंध लगा रखा है।