जापान और साउथ कोरिया पर फूटा टैरिफ बम, डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 25% टैक्स
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:32 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। यह घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर की, जहां उन्होंने उन पत्रों की प्रतियां भी साझा कीं, जो उन्होंने करीब दर्जन भर देशों के नेताओं को भेजे हैं।
किन देशों को भेजे गए हैं पत्र?
ट्रंप ने कहा कि ये पत्र उन्होंने उन देशों को भेजे हैं, जिनके साथ अमेरिका का व्यापार संतुलित नहीं है। ये देश अमेरिका में कम टैक्स देकर सामान बेचते हैं, लेकिन अमेरिकी सामानों पर भारी टैक्स लगाते हैं।
भारत को भी मिलेगा पत्र
भारत को भी आज ट्रंप का यह बहुप्रतीक्षित पत्र मिलने की उम्मीद है। अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है।
-
यह समझौता 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले पूरा होने की संभावना है।
-
अगर समझौता नहीं होता, तो भारत पर कुल 26% टैरिफ लागू हो जाएगा, जिसमें 10% मौजूदा टैक्स और 16% नया टैरिफ शामिल होगा।
क्यों लगा रहे हैं टैरिफ?
ट्रंप का कहना है कि अमेरिका अपने व्यापारिक भागीदारों से "प्रतिस्पर्धात्मक और निष्पक्ष व्यापार" चाहता है। उनका आरोप है कि कई देश अमेरिका से व्यापार में फायदा उठा रहे हैं, लेकिन बदले में अमेरिकी उत्पादों पर ऊंचे टैरिफ लगाते हैं।