इस देश में छह साल बाद WhatsApp की हुई वापसी अब लोग कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें क्यों लगी थी पाबंदी
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:42 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: सऊदी अरब में लंबे समय बाद एक बड़ी खबर आई है, जहां अब WhatsApp यूज़र्स को वीडियो और वॉइस कॉल की सुविधा मिलने लगी है। छह साल बाद यह फीचर फिर से काम करने लगा है, और इसके बारे में कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन फिर भी लोग खुशी का इज़हार कर रहे हैं कि अब उन्हें वॉट्सऐप के जरिए बिना किसी रुकावट के कॉल करने का मौका मिलेगा। WhatsApp की वॉयस कॉल की शुरुआत 2015 में और वीडियो कॉल की शुरुआत 2016 में हुई थी, जो दुनियाभर में बहुत पॉपुलर हो गई थीं। लेकिन सऊदी अरब ने 2019 में एक सरकारी नीति के तहत इन फीचर्स पर पाबंदी लगा दी थी। इस पाबंदी का मुख्य कारण सऊदी अरब का अपने टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क को कंट्रोल करना और अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करना था। उस वक्त से लोग WhatsApp के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल नहीं कर पा रहे थे।
क्यों हटाया गया बैन?
सऊदी अरब ने हाल ही में इस बैन को हटाने का फैसला लिया है। जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब सरकार अब अपने टेलीकम्युनिकेशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने की दिशा में काम कर रही है, ताकि देशभर में लोगों को बेहतर और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं मिल सकें। इस नई पहल के अंतर्गत, अब सऊदी अरब के लोग WhatsApp के वीडियो और वॉयस कॉल फीचर्स का आनंद ले सकते हैं।
लोगों की प्रतिक्रिया
सऊदी अरब में अचानक हुए इस बदलाव से लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इसके बारे में चर्चा तेज़ हो गई है। कुछ यूज़र्स ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है, तो वहीं कुछ लोग अब भी इस फैसले के स्थायिता को लेकर संशय में हैं। क्या यह सिर्फ एक टेस्ट है या फिर स्थायी रूप से बैन हटाया गया है? इस पर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
क्या कहना है WhatsApp का?
WhatsApp की तरफ से अभी तक इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह किसी पॉलिसी में बदलाव नहीं बल्कि सिर्फ एक तकनीकी अपडेट हो सकता है। कुछ महीने पहले भी बैन हटने की खबरें आई थीं, लेकिन सऊदी अरब के एक मंत्रालय ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था।