अनोखा मामला: 3 लड़कियों ने खूंखार आतंकी संगठन IS को ठगा, लूटे 2 लाख रुपए!(Pics)

Friday, Jul 31, 2015 - 12:29 PM (IST)

मॉस्को: विश्व के अलग-अलग हिस्सों से युवाओं के खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बहकावे में आने की खबरें तो आए दिन आती रहती हैं लेकिन चेचेन्या की तीन युवतियों द्वारा आईएस को ही अपने जाल में फंसा कर 3300 डॉलर की चपत लगाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। आईएस दुनिया भर से युवाओं को अपने साथ जोडऩे और उन्हें लुभाने के लिए फेसबुक, ट्विटर और स्काइप जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा है। संगठन के साथ ठगी करने वाली इन तीन युवतियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए आईएस से संपर्क साधा और उसे बताया कि वे उसके साथ जुडऩे की इच्छुक हैं।   

‘रशिया टुडे’ ने बताया कि इन युवतियों ने आईएस को फर्जी फोटो भेज कर संगठन में शामिल होने की इच्छा जताई लेकिन पैसों की कमी के कारण आईएस के नियंत्रण वाले हिस्सों तक पहुंच पाने में असमर्थता जाहिर की। ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन में शामिल करने के लक्ष्य के साथ आईएस ने युवतियों को अपने साथ जोडऩे के लिए उन्हें 3300 डॉलर की रकम भेजी। आईएस की ओर से रकम भेजे जाने के साथ ही इन युवतियों ने सोशल मीडिया पर बना अपना वह अकाउंट डिलीट कर दिया जिसके जरिए वह संगठन के प्रतिनिधि से संपर्क में थीं। 

अब तक यह पता नहीं चल सका है कि ये युवतियां कब से ठगी का काम कर रही थी अथवा उन्होंने आईएस के कितने प्रतिनिधियों को ठगा है लेकिन यह पुष्टि की गई है कि वे कभी भी अपना घर छोड़कर कहीं नहीं गईं। चेचेन पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में इन तीनों युवतियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें इस जुर्म में अधिकतम 6 वर्ष की कैद की सजा हो सकती है। रशिया टुडे ने पुलिस की ई यूनिट के एक अधिकारी के हवाले से कहा ‘मुझे चेचेन्या में पहले ऐसा कोई वाकया याद नहीं आता। संभवत: कोई भी व्यक्ति इस दिशा में इतनी खोज नहीं करता है।’

गौरतलब है कि आईएस मोटी रकम देकर शादी, सम्मान और ईश्वर के लिए काम करने का लालच देकर युवाओं को अपने साथ जोड़ता है। उसके बहकावे में आकर कई यूरोपीय और उत्तरी अफ्रीकी युवाओं ने अपना घर छोड़ दिया और सीरिया जाकर संगठन में शामिल हो गए। खास तौर पर चेचेन्या से आईएस में बड़ी संख्या में भर्तियां होती रही हैं और इसी वजह से इन युवतियों को संगठन को अपने जाल में फंसाने में कामयाबी मिल गई। 

Advertising

Related News

विदेशों में नीरज चोपड़ा का क्रेज बढ़ा, यूरोपियन लड़कियों के साथ घटना ने जीता फैंस का दिल, लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

स्वीडन में 2 साल से छोटे बच्चों के ‘स्क्रीन'' का इस्तेमाल करने पर बैन

चीन के हैनान में चक्रवात Yagi ने मचाया कहर, 2 लोगों की मौत व 92 घायल (Video)

मलेशिया के इस्लामिक वेलफेयर होम्स में बच्चों का यौन शोषण, गर्म चम्मचों से जलाया, 402 लड़के-लड़कियां कराए आजाद (Photos)

Shocking: यहां कब्रों से मुर्दों को निकालकर पहनाए जाते हैं नए कपड़े, पिलाते हैं सिगरेट (Pics)

यूरोप के 6 देशों में बाढ़ ने मचाई तबाही, 22 लोगों की मौत व अरबों डॉलर का नुकसान (Pics)

न्यूयॉर्क में आतंकी हमले की साजिश रचने वाला पाकिस्तानी नागरिक कनाडा में गिरफ्तार

गाजा में इजरायल का हमला, स्कूल के नीचे छिपे दो शीर्ष आतंकियों का किया खात्मा

चीन में नया खेल शुरू ! बेवफा पतियों को काबू में रखने के लिए महिलाओं को दी रही अनोखी ट्रेनिंग

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का अनोखा आदेश- ऑफिस लंच ब्रेक में शारीरिक संबंध बनाएं कर्मचारी, बताई वजह