गाजा में इजरायल का हमला, स्कूल के नीचे छिपे दो शीर्ष आतंकियों का किया खात्मा

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 11:26 AM (IST)

International Desk: इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में एक स्कूल के नीचे छिपे फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के दो शीर्ष कमांडरों, अब्दुल्ला खतीब और हेतम अबू अलजीदियन, को मार गिराया है। इजरायल की खुफिया एजेंसी शिन बेट की सूचना के आधार पर यह हमला किया गया, जिसमें गाइडेड मिसाइलों का उपयोग किया गया, ताकि सटीकता सुनिश्चित हो सके और सामान्य नागरिकों को कम से कम नुकसान हो।

 

अब्दुल्ला खतीब, दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर के हमले में शामिल था और उसकी बटालियन इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रही थी। हेतम अबू अलजीदियन, पूर्वी डेयर अल-बलाह बटालियन का कमांडर था। इन दोनों आतंकियों के मारे जाने के बाद इजरायल ने गाजा में हमास के एक कमांड और कंट्रोल सेंटर को भी ध्वस्त कर दिया, जिसे एक स्कूल में बदल दिया गया था।

 

इस घटनाक्रम के बीच, अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही, जिससे निर्दोष नागरिकों की जान बचाई जा सके और बंधकों की रिहाई का रास्ता खुल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News