सुरक्षित स्थानों से चार्टर्ड विमानों को गोवा आने की मंजूरी दी जाये: पर्यटन संगठन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:49 AM (IST)

पणजी, तीन मार्च (भाषा) पर्यटन क्षेत्र के एक प्रमुख संगठन ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से राज्य में सुरक्षित स्थानों से चार्टर्ड विमानों को आने देने की मंजूरी प्रदान करने की मांग की है। संगठन ने यह मांग राज्य विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से पहले की है। संगठन का कहना है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये यह मंजूरी दी जानी चाहिये।

ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को दिये ज्ञापन में कहा कि विभिन्न व्यापार निकायों ने रूस, यूक्रेन, कजाकिस्तान, अन्य सीआईएस (सोवियत से अलग हुए देश), ब्रिटेन, पोलैंड और फिनलैंड जैसे देशों के साथ चार्टर्ड उड़ानों के लिये बायो बबल बनाने का सुझाव दिया है।

गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से 16 अप्रैल के बीच आयोजित किया जायेगा। सावंत 24 मार्च को बजट पेश करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News