4 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है Tata की सबसे सस्ती माइक्रो SUV Punch

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 08:25 PM (IST)

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स ने अपनी आने वाली नई माइक्रो एसयूवी Tata Punch से हाल ही में पर्दा उठाया था। इसके साथ्प ही कंपनी इस एसयूवी से संबंधित टीजर जारी कर इस एसयूवी से संबंधित जानकारी भी साझा करती आ रही है। अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी अपनी इस एसयवूी को 4 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है। यहां आपको बताते चले कि देश के अलग-अलग डीलरशिप पर ये SUV पहले ही पहुंचना शुरू हो चुकी है। इसके अलावा कुछ डीलरशिप पर इस एसयूवी की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसके लिए महज 5,000 रुपये से लेकर 21,000 रुपये तक का बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है। 

हालांकि लॉन्च से पूर्व Tata Punch की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 5 से 8 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है। यदि इस कीमत में इसे पेश किया जाता है तो ये टाटा मोटर्स की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली ये सबसे सस्ती SUV होगी।  

बहरहाल, बात करते हैं टाटा की आने वाली इस नई माइक्रो एसयूवी की। कॉम्पैक्ट मॉडलों के निर्माण में कंपनी ALFA आर्किटेक्चर का इस्तेमाल कर रही है। Punch टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी है जिसे ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया गया है। ये एसयूवी को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत डेवलप किया गया है। इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) और चौड़ा बोनट दिया गया है। इसका आकर्षक अलॉय व्हील साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। साइज में ये एसयूवी भले ही छोटी है लेकिन बड़े व्हील आर्क इसे हर तरह के रोड कंडिशन पर दौड़ने में मदद करते हैं। इसमें 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स

इस माइक्रो एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आयताकार AC वेंट (रंगीन सराउंड के साथ), क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, पावर विंडो, पावर-एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), मैनुअल-डिमिंग आईआरवीएम और एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (मल्टी-फंक्शन), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, iRA कनेक्टेड कार टेक आदि जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। Tata Punch में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टैबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्डसीट माउंट्स, हाइट एड्जेस्टेबल सीट बेल्ट, ड्राइविंग और टेरेन मोड्स। एक फ्रंट व्हील ड्राइव एसयूवी होने के बावजूद इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको ऑफरोडिंग का अनुभव कराएंगे। हालांकि अभी इस एसयूवी में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News