Mahindra XUV700 की प्राइज लिस्ट हुई लीक, जानें किस वैरिएंट की कितनी होगी कीमत

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 01:10 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra XUV700 को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाना है। इस कार की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक XUV700 की कीमत 22 लाख रूपये रखी गई है। XUV700 ने Mahindra XUV500 को रिप्लेस किया है जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रूपये थी। इसी के साथ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि महिंद्रा के दो ट्रिम्स MX series और AdrenoX series में फैले 19 वेरिएंट होंगे।

PunjabKesari

इसके साथ ही तीन अन्य वेरिएंट्स की कीमतें भी सामने आई हैं। जिसमें MX Diesel 5- seat manual की कीमत 12.99 लाख रुपये, AX3 petrol 5-seat manual की कीमत 13.99 लाख रूपये, AX3 Diesel वेरिएंट की कीमत 18 लाख रूपये और AX5 petrol 5-seat manual की कीमत 14.99 लाख रुपये बताई गई है।

वहीं अगर दूसरी ओर बात करें इस कार के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत की तो AWD ऑप्शन के साथ AX5 Diesel5- seater वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख से शुरू होगी, जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.49 लाख रुपये से थोड़ी कम हो सकती है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल AX5 वेरिएंट की कीमत FWD 5-सीटर के लिए ₹17.29 लाख रखी गई है, जबकि 7-सीटर वर्जन की कीमत ₹17.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। टॉप ऑफ द लाइन AX7 वैरिएंट की कीमत ₹18.49 लाख (ऑन-रोड) और ₹21.69 लाख (ऑन-रोड) के बीच होगी। जबकि टॉप-स्पेक AX7 को AWD या FWD दोनों विकल्पों में पेश किए जाने की संभावना है। लीक हुए डॉक्यूमेंट में AX7 सीरीज में कोई मैन्युअल चॉइस नहीं दिखी है। टॉप-एंड AX7 सात-सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD विकल्प के साथ वैकल्पिक पैक मिलेगा।

PunjabKesari

जब Mahindra ने पिछले महीने XUV700 का बेस वेरिएंट लॉन्च किया था, तब भी यह उम्मीद की जा रही थी, कि इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। अगर Mahindra इन डॉक्यूमेंट्स से लीक हुई कीमतों पर कायम रहती है, तो वह XUV700 SUV को पाँच-सीट और सात-सीट लेआउट दोनों में पेश करेगी, जो Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier को Hyundai Alcazar जैसी तीन-पंक्ति SUVs को चुनौती दे सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News