भारत में जनवरी तक होगा माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4: नाडेला

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2015 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्लीः मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान आज माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला ने यह जानकारी दी है कि अगले साल जनवरी तक माइक्रोसॉफ्ट का टैबलेट सरफेस प्रो 4 भारत में लांच हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट अपना सरफेस टैबलेट लांच कर चुका है लेकिन वे अब तक भारत में उपलब्ध नहीं हुए थे। इस पर ​विराम लगाते हुए सत्या नादेला ने यह साफ कर दिया है कि वर्ष 2016 जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 को भारत में लांच किया जाएगा।

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस डिवाइस में 12.3-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका डिसप्ले रेजल्यूशन 267पीपीआई है। टैबलेट में 8MP का कैमरा दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 में यूएसबी 3.0 सपोर्ट है।

सरफेस प्रो 4 में स्टायलस भी है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 4 में 16GB रैम मैमोरी है और 1टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है। माइक्रोसॉफ्ट के इस टैबलेट को विंडोज हैलो फीचर से लैस किया गया है जो वर्चुअल असिस्टेंट का कार्य करेगा।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News