itel ने लॉन्च किए S9 Star Earbuds, शानदार साउंड क्वालिटी और दमदार फीचर्स
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेक ब्रांड itel ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक नया नाम जोड़ते हुए S9 Star Earbuds को भारतीय बाज़ार में उतारा है। यह नया प्रोडक्ट क्रिस्टल क्लियर साउंड, डीप बास और मजबूती से तैयार डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जिसे रोज़मर्रा के उपयोग के लिहाज़ से डिज़ाइन किया गया है।
S9 Star ईयरबड्स IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं, जिससे यह पसीने और हल्की बारिश में भी बिना रुकावट परफॉर्म करते हैं। ईयरबड्स में 360-डिग्री बास ट्यूनिंग और AI ENC तकनीक दी गई है, जो बैकग्राउंड नॉइज़ को कम कर स्पष्ट वॉइस ट्रांसमिशन सुनिश्चित करती है। itel S9 Star चार रंगों – ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, ब्राउन और व्हाइट – में उपलब्ध है और इसकी कीमत ₹899 रखी गई है। यह अब पूरे देश के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध है।
लॉन्च के मौके पर itel इंडिया के सीईओ अरिजीत तलपत्रा ने कहा,itel का हमेशा से फोकस ऐसे प्रोडक्ट्स पर रहा है जो स्टाइलिश भी हों और टिकाऊ भी। S9 Star इस सोच का बेहतरीन उदाहरण है – इसमें ऑडियो क्वालिटी, ड्यूरेबिलिटी और यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स का सही संतुलन है।
ईयरबड्स की 10mm ड्राइवर यूनिट हर बीट को बेहतर बनाती है और लंबे प्लेबैक के लिए इसमें 400mAh की बैटरी दी गई है, जो केस सहित कुल 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है। इसके अलावा, ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल्स इसे इस्तेमाल में आसान बनाते हैं। वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट से स्मार्ट कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है।
मुख्य फीचर्स
AI ENC तकनीक: बैकग्राउंड नॉइज़ कम करने के लिए
ड्राइवर साइज: 10mm
बैटरी: 28mAh (बड्स), 400mAh (केस)
कुल प्लेबैक टाइम: 30 घंटे
चार्जिंग टाइप: टाइप-C
ब्लूटूथ वर्जन: 5.3
वॉटर रेजिस्टेंस: IPX5
टच कंट्रोल्स और वॉइस एक्टिवेशन: दोनों उपलब्ध
माइक्रोफोन की संख्या: 2
itel के बारे में
itel एक ग्लोबल ब्रांड है जो पिछले 16 वर्षों से ज़्यादा समय से दुनिया के उभरते बाज़ारों में उपभोक्ताओं को किफायती और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद उपलब्ध करा रहा है। “Enjoy Better Life” के विज़न के साथ itel स्मार्टफोन, टीवी, एक्सेसरीज़, स्पीकर्स और अन्य प्रोडक्ट्स में मौजूद है। साल 2021 में यह दुनिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड (75 डॉलर से कम कीमत में) और नंबर 1 फीचर फोन ब्रांड बना।