Google Pixel 3 XL ने झेली गोली, बचा फोटोग्राफर, जानिए कैसे
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 12:39 PM (IST)

गैजेट डेस्कः नोकिया फोन की मजबूती के मामले में हमेशा मिसाल दी जाती है। लगता है गूगल के पिक्सल सीरीज फोन भी मजबूती में किसी से कम नहीं है। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी में उस समय देखने को मिला, जब स्टूडियो इनसेंडो के एक फोटोग्राफर को Google Pixel 3 XL ने रबर बुलेट लगने से बचा लिया। हालांकि फोटोग्राफर तो बच गए लेकिन Pixel 3 XL डैमेज जरूर हो गया। स्टूडियो इनसेंडो ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि घटना में फोटोग्राफर को कोई चोट नहीं आई है।
Our photographer was shot by a rubber bullet on Monday in the battlefield of #polyu #hongkong The #pixel3 phone stopped the bullet and was destroyed. He didn’t get hurt. Surprised it can still be turned on. @madebygoogle @googlepixels @Claudibus pic.twitter.com/Gtz0jFvHXg
— Studio Incendo (@studioincendo) November 19, 2019
Pixel 3 XL को लेकर बनी धारणा बदल जाए
स्टूडियो ने डिवाइस की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं। इनमें साफ दिख रहा है कि बुलेट डिवाइस के बैक पैनल के निचले हिस्से में आकर लगी। Pixel 3 XL डैमेज जरूर हुआ है लेकिन अभी भी ऑन हो रहा है। डिस्प्ले पर नोटिफिकेशंस भी देखे जा सकते हैं। हालांकि फोन इस्तेमाल लायक तो नहीं बचा है। हालांकि मजबूती को लेकर हुए एक टेस्ट में इन्हें 10 में से सिर्फ चार अंक हासिल हुए थे जिसे अच्छा नहीं माना जाता। हो सकता है इस घटना के बाद लोगों में मजबूती को लेकर बनी धारणा बदल जाए।
गूगल पीक्सल 3 एक्सएल की स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस |
Snapdragon 845 |
स्टोरेज |
64 GB |
कैमरा |
12.2 MP |
बैटरी |
3430 mAh |
डिस्प्ले |
6.3" (16 cm) |
रैम |
4 GB |