Nikhil Dwivedi की CTRL का ट्रेलर जारी, AI की दुनिया में अनन्या पांडे और विहान करेंगे एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली। निर्माता निखिल द्विवेदी ने अपनी नई फिल्म CTRL का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो दर्शकों को AI की दुनिया में एक रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए तैयार है। यह साइबर-थ्रिलर फिल्म, जिसमें अनन्या पांडे और वियहान समत मुख्य भूमिकाओं में हैं, तकनीक पर हमारी निर्भरता के जटिल पहलुओं को उजागर करती है।

फिल्म के ट्रेलर में अनन्या का किरदार नेला, एक ऐसी प्लेटफार्म CTRL में शामिल होती है, जो एक AI असिस्टेंट को उसके जीवन और खुशी का प्रबंधन करने की शक्ति देती है। नेला एक दर्दनाक ब्रेकअप के बाद अपने पूर्व प्रेमी को "मिटाने" का आदेश देती है। लेकिन जब वह अचानक गायब हो जाता है, तो यह दिखाता है कि AI का हस्तक्षेप असली दुनिया में खतरनाक परिणाम पैदा कर सकता है।

CTRL को निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया है और इसे सफ़रन मैजिकवॉक्स और आंदोलन फिल्म्स के बैनर तले निखिल द्विवेदी और आर्या मेनन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह फिल्म 4 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

CTRL का ट्रेलर दर्शकों के लिए एक थ्रिलिंग अनुभव पेश करता है, जिसमें तकनीक की खतरनाक ताकतों का सामना करना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News