शांतनु, अवनीत और खा न्गान की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी Love in Vietnam का ट्रेलर रिलीज

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड और वियतनाम के बीच पहली बार बनी को-प्रोडक्शन फिल्म "लव इन वियतनाम" दर्शकों को एक बार फिर पुराने जमाने की मासूम और सच्ची मोहब्बत की याद दिलाने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में भव्य अंदाज़ में लॉन्च किया गया, जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज और भांगड़ा की धुनों ने माहौल को बॉलीवुड के असली रंग में रंग दिया। इस दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी का निर्देशन राहत शाह काज़मी ने किया है।

रोमांटिक म्यूजिकल सागा
यह रोमांटिक म्यूजिकल सागा शानदार लोकेशनों, दिल को छू जाने वाले संगीत और गहराई से जुड़ी केमिस्ट्री के साथ दर्शकों को एक भावनात्मक सफर पर ले जाएगी। फिल्म के गीत पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं, जो मासूम मोहब्बत और दिल की सच्ची भावनाओं को खूबसूरती से बयां करते हैं।

संस्कृति और दूरी से परे मोहब्बत की कहानी
लव इन वियतनाम में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं शान्तनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनाम की मशहूर अदाकारा खा न्गान, जिन्हें एशिया की 100 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार किया गया है। इनके साथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार फरीदा जलाल, राज बब्बर और गुलशन ग्रोवर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो इस कहानी को गहराई और भावनात्मक मजबूती प्रदान करेंगे।

‘मैडोना इन ए फर कोट’ मशहूर उपन्यास से प्रेरित
फिल्म की कहानी तुर्की लेखक सबा‍हत्तिन अली की बेस्टसेलिंग नॉवेल ‘Madonna in a Fur Coat’ से प्रेरित है। यह कहानी प्यार, इंतज़ार और आत्मा के जुड़ाव को दर्शाती है, जो न केवल सीमाओं को पार करती है, बल्कि भाषाओं और संस्कृतियों से भी ऊपर उठती है।

12 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
लव इन वियतनाम 12 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। ये फिल्म न सिर्फ एक प्रेम कहानी है, बल्कि यह भारत और वियतनाम के सांस्कृतिक जुड़ाव की मिसाल भी बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News