श्रीराम राघवन पहली बार लेकर आए वार-ड्रामा ‘इक्कीस’, देशभक्ति और साहस से भरपूर भावनात्मक कहानी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:36 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीराम राघवन, जिन्होंने अंधाधुन, जॉनी गद्दार और बदलापुर जैसी आधुनिक थ्रिलर क्लासिक्स से अपनी अलग पहचान बनाई, अब बिल्कुल नए जॉनर में कदम रख रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ एक शक्तिशाली और भावनात्मक वार-ड्रामा है, जो देशभक्ति, त्याग और वीरता की सच्ची भावना को बड़े पर्दे पर उतारने जा रही है।
अपने सिग्नेचर स्टाइल तेज़ तनाव, अनोखे मोड़ और डार्क ह्यूमर से अलग हटकर राघवन इस बार एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जो भारत के नायकों की हिम्मत और जज़्बे को सलाम करती है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया और जायदीप अहलावत जैसे दमदार कलाकार नज़र आएँगे, जो अपनी गहन और प्रभावशाली परफ़ॉर्मेंस से कहानी को और मजबूत बनाते हैं।
फिल्म का म्यूज़िक एल्बम भी रिलीज़ से पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहा है। “सितारे” और “बन के दिखा इक्कीस” जैसे गाने सोशल मीडिया और म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म्स पर खूब सराहे जा रहे हैं, जिससे फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है। दिनेश विजान के मड्डॉक फ़िल्म्स द्वारा निर्मित इक्कीस इस क्रिसमस, 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
