तेनु ज़्यादा मोहब्बत में कार्तिक–अनन्या की मोहब्बत का दर्द छलका, रिलीज़ होते ही बना दिल टूटने वालों की आवाज़

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का खुमार थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म का टाइटल ट्रैक जहां स्पॉटिफाई चार्ट्स पर छाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अपने हुकस्टेप से ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरा गाना ‘हम दोनों’ भी दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो चुका है।

अब मेकर्स लेकर आए हैं इस फिल्म का तीसरा गाना ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’, जिसे गाया है तलविंदर ने। यह गाना प्यार में मिले दर्द, तन्हाई और टूटे दिल की कहानी बयां करता है और रिलीज़ होते ही इसे हार्टब्रेक एंथम ऑफ द ईयर कहा जा रहा है।

सारेगामा द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस और नामह पिक्चर्स के साथ मिलकर रिलीज़ किया गया यह गाना हर उस शख्स को छू जाएगा जिसने कभी सच्चा प्यार किया और उसे खोया है।

गाने की खासियत
‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को दर्द और जुदाई के साये में दिखाया गया है। यह गाना इस कड़वे सच को बयां करता है कि हर किसी की किस्मत में सच्चा प्यार नहीं लिखा होता। इस गाने को विशाल–शेखर ने खूबसूरती से कंपोज़ किया है और इसके बोल लिखे हैं कुमार ने। तलविंदर की दिल को छू लेने वाली आवाज़ इस गाने को और भी खास बनाती है।

तलविंदर ने कहा- तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ मेरे दिल के बेहद करीब है। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी जैसी फिल्म का हिस्सा बनना और करण जौहर व कार्तिक आर्यन के साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव है।”

कार्तिक आर्यन की प्रतिक्रिया 
प्यार के कई रंग होते हैं और दिल टूटना भी उन्हीं में से एक है। यह गाना प्यार के उसी नाज़ुक पहलू को दिखाता है। विशाल–शेखर की धुन जादुई है और टैलविंडर की आवाज़ इस गाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।”

अनन्या पांडे ने कहा जब से मैंने तेनु ज़्यादा मोहब्बत सुना है, यह मेरे दिमाग से निकल ही नहीं रहा। यह गाना बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाता है कि प्यार हर किसी के लिए नहीं होता। यह फिल्म की कहानी का एक बहुत अहम हिस्सा है। विशाल–शेखर का कहना है कि यह गाना दिल टूटने की एक म्यूजिकल ओड है। टैलविंडर की आवाज़ इसे एक अलग ही पहचान देती है।

क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म
कार्तिक और अनन्या की राहें क्यों जुदा हो गईं? क्या यह सिर्फ एक मोड़ है या उनकी कहानी का अंत? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे क्रिसमस 2025 पर, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। तेनु ज़्यादा मोहब्बत अब सभी प्रमुख म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसका म्यूज़िक वीडियो सारेगामा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News