‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर कल होगा रिलीज, वीर दास के निर्देशन में पहली फिल्म
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कई सफल प्रोजेक्ट्स पेश करने के बाद, आमिर खान प्रोडक्शंस अब एक अनोखी स्पाई कॉमेडी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ लेकर आ रहा है, जो हास्य, ड्रामा और अफरातफरी का मज़ेदार मिश्रण होने का वादा करती है। यह फिल्म कॉमेडियन-एक्टर वीर दास के निर्देशन में पहली फिल्म है, जिसमें वह मोना सिंह के साथ एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे। ऑफबीट अनाउंसमेंट वीडियो के रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है और सभी बेसब्री से ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं।
उत्साह को और बढ़ाते हुए, आमिर खान प्रोडक्शंस ने हाल ही में एक और मज़ेदार वीडियो जारी किया, जिसमें आमिर खान और वीर दास इस बात पर हल्की-फुल्की नोकझोंक करते नज़र आते हैं कि ट्रेलर का कौन-सा कट रिलीज़ किया जाए वीर का “यंग और क्रेज़ी” वर्ज़न या आमिर का सिग्नेचर “परफेक्शनिस्ट” टच। यह मज़ेदार बहस फैंस को खूब पसंद आई। अब इंतज़ार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर कल रिलीज़ होगा।
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)
इस घोषणा को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,“यंग और क्रेज़ी वर्ज़न या परफेक्शनिस्ट का विज़न—कौन-सा कट बनेगा फाइनल कट? यह जानने के लिए कल तक इंतज़ार करना होगा! ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर कल रिलीज़।”
इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से बेहतरीन अंदाज़ में अनकन्वेंशनल कहानियाँ पेश करता आया है। लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी शानदार फिल्मों के बाद, यह एक बार फिर यूनिक सिनेमा पेश करने की कोशिश है। खास बात यह है कि इस बार वे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के साथ सहयोग कर रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपने चर्चित कॉमेडी स्पेशल्स के साथ दुनियाभर में परफॉर्म किया है, बल्कि गो गोआ गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। यह फिल्म दिल्ली बेली के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास की दूसरी साझेदारी है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘हैप्पी पटेल’ का निर्देशन वीर दास ने किया है और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
