तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्यार-इमोशन और हंसी से भरपूर फेस्टिव एंटरटेनर

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड में एक बार फिर बड़े पर्दे पर रोमांस की शानदार वापसी होने जा रही है। टीज़र और सुपरहिट गानों से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोर चुकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर इस बात का साफ संकेत देता है कि यह फिल्म सिर्फ एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी नहीं, बल्कि इमोशन, ड्रामा, ह्यूमर और मास अपील से भरपूर एक परफेक्ट फेस्टिव एंटरटेनर होने वाली है।

रोमांस और ट्रैवल से भरपूर है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
ट्रेलर में जहां ठहाकों से भरपूर मजेदार पल देखने को मिलते हैं, वहीं दिल को छू लेने वाले इमोशनल सीन भी कहानी की गहराई को दर्शाते हैं। फिल्म प्यार और दिल टूटने के सफर को एक फ्रेश और यूथफुल अंदाज में पेश करती है, जो इसे क्रिसमस के मौके पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ देखने लायक बनाता है।

फिल्म की कहानी खूबसूरत क्रोएशिया की लोकेशन्स पर बुनी गई है, जहां रोमांस और ट्रैवल का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। शानदार विजुअल्स, विंटर हॉलिडे का एहसास और ग्रैंड सिनेमैटिक स्केल इस फिल्म को एक कम्प्लीट थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाते हैं। प्यार, साथ, सही समय और रिश्तों की जटिलताओं को बड़े ही खूबसूरत तरीके से कहानी में पिरोया गया है।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे फिल्म में रे और रूमी के किरदार में नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में ही दर्शकों का दिल जीत लेती है। उनकी नैचुरल एक्टिंग और फ्रेश चार्म कहानी को और भी ज्यादा असरदार बनाते हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो कहानी को और मजबूती देते हैं। फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन ने कहा, यह फिल्म प्यार को उसके सबसे सच्चे रूप में दिखाती है। रे ऐसा इंसान है जो हर पल को जीना पसंद करता है। इस कहानी में रोमांस की ऊंचाइयां भी हैं और उससे जुड़ा दर्द भी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। वहीं अनन्या पांडे ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, रूमी एक फन, इम्पल्सिव और इमोशनल लड़की है, जो बहुत रियल लगती है। मुझे इस कहानी की सबसे अच्छी बात यही लगी कि यह हल्की-फुल्की और खुशमिजाज होने के साथ-साथ रिश्तों की जटिलताओं को भी स्वीकार करती है।

 

क्रिसमस पर रिलीज होगी तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी

फिल्म के निर्देशक समीर विद्वंस ने कहा, यह एक ऐसी लव स्टोरी है जो खुशी भी देती है और सच्चाई से भी जुड़ी है। हमारा मकसद एक ऐसी फिल्म बनाना था जो एंटरटेनिंग और पॉजिटिव हो, लेकिन साथ ही रियल इमोशन्स से जुड़ी रहे। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को 2025 की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक माना जा रहा है। यह फिल्म 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फेस्टिव सीजन में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का वादा करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News