''सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव'' में अपनी कहानी पर्दे पर देखकर नासिर शेख ने कही दिल छू लेने वाली बात!

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली। ‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ साल की सबसे चर्चित और मच अवेटेड फ़िल्मों में से एक है। बता दें कि फिल्म अपने दमदार ट्रेलर के साथ पहले ही दर्शकों का दिल जीत रही है। रीमा कागती के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म नासिर शेख और उनके दोस्तों की असली कहानी से प्रेरित है, जो छोटे शहर मालेगांव में फ़िल्म बनाने के बड़े सपने देखते हैं। यह सिर्फ़ एक सिनेमा बनाने की कहानी नहीं है, बल्कि सपनों और संघर्षों का ऐसा तानाबाना है, जिसमें दोस्ती, जुनून और हार ना मानने की जिद्द छुपी हुई है। मालेगांव की गलियों से निकलकर यह कहानी हर उस इंसान के दिल को छूती है, जो अपने हालातों से लड़कर कुछ बड़ा करना चाहता है।

फाइनल फ़िल्म देखने के बाद नासिर शेख बड़े इमोशनल हो गए। उन्होंने रीमा से कहा, "आपने सिर्फ़ मेरी ज़िंदगी और मेरे दोस्तों जो अब इस दुनिया में नहीं हैं की इज़्ज़त नहीं की, बल्कि मालेगांव की रूह को भी ज़िंदा कर दिया।" नासिर ने फ़िल्ममेकरों की तारीफ़ करते हुए कहा, "जोया जी, रीमा जी और वरुण जी के बिना ये फ़िल्म मुमकिन नहीं थी। पूरी टीम ने मेरी कहानी के साथ पूरा इंसाफ़ किया है।"

नासिर ने याद किया कि उनकी फ़िल्म को इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया था। उन्होंने कहा, "TIFF में 2,000 लोग फ़िल्म देखने आए, और रिस्पॉन्स जबरदस्त था। मैं इतना भावुक हो गया कि रो पड़ा। तभी समझ आया कि स्टैंडिंग ओवेशन का असली मतलब क्या होता है।" अपनी खुशी और कृतज्ञता जाहिर करते हुए उन्होंने आगे कहा, "दिल से बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि एक छोटे से गांव का इंसान इन कमाल के लोगों की बदौलत वर्ल्ड स्टेज तक पहुंच पाया।"

टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (TIFF) में वर्ल्ड प्रीमियर और 68वें BFI लंदन फ़िल्म फेस्टिवल, रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल समेत कई प्रतिष्ठित फेस्टिवल्स में सराहना मिलने के बाद, यह फ़िल्म ग्लोबल पहचान बनाती जा रही है। 2025 के पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में इसे यंग सिनेस्ट्स स्पेशल मेंशन का सम्मान भी मिला है।

अमेज़न MGM स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी ‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है। वरुण ग्रोवर द्वारा लिखी गई इस फ़िल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फ़िल्म 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News