कार्तिक आर्यन का बड़ा खुलासा: शुरुआत में ‘भूल भुलैया’ फ़्रैंचाइज़ी को लेकर कही थी ये बात !

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सऊदी अरब में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में कार्तिक आर्यन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, जहाँ उन्होंने दुनिया भर के दर्शकों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बातचीत की। उनकी मौजूदगी ने ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म पर भारतीय सिनेमा की बढ़ती पहचान को और मज़बूत किया।

'भूल भुलैया' फ़्रैंचाइज़ी को ठुकरा दिया था
सेशन के दौरान कार्तिक ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होंने 'भूल भुलैया' फ़्रैंचाइज़ी को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा, 'जब यह फ़िल्म पहली बार मेरे पास आई, तब कोई कहानी नहीं थी, सिर्फ़ एक सीक्वल का आइडिया था। मैं उत्साहित नहीं था। लेकिन भूषण कुमार सर ने मुझे समझाया, फिर हम सबने मिलकर उस पर काम किया और सब कुछ बदल गया। आज मैं जहाँ भी जाता हूँ, बच्चे मुझे ‘रूह बाबा’ कहकर बुलाते हैं। मुझे ख़ुशी है कि मैंने यह फ़िल्म की।'

'भूल भुलैया 2' के बाद की 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 2' और उसके बाद 'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर में मील के पत्थर साबित हुईं। खासकर 'भूल भुलैया 2', जिसने पोस्ट-कोविड दौर में थिएटरों में बड़ी सफलता हासिल की, दर्शकों को फिर से बड़े पर्दे की तरफ खींचा और कार्तिक की बॉक्स ऑफिस पकड़ को मज़बूती से स्थापित किया। रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किए गए इस ख़ुलासे ने न सिर्फ़ उनके फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े सफ़र की झलक दिखाई, बल्कि उनके वैश्विक प्रभाव को भी रेखांकित किया, जो उन्हें बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक बनाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News