मुस्लिम दामाद जहीर इकबाल और बेटी सोनाक्षी के रिश्ते पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा का बयान वायरल, कह दी ये बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 06:40 PM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को अब एक साल से अधिक का समय हो चुका है। 23 जून 2024 को 7 साल की लंबी डेटिंग के बाद, दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। सोशल मीडिया पर उनकी इंटरफेथ मैरिज हमेशा चर्चा का विषय रही है और कई बार सोनाक्षी और उनके परिवार को इस फैसले की सफाई देनी पड़ी।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा - रिश्ता बहुत मजबूत है

सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी और जहीर के रिश्ते पर खुलकर अपनी राय दी। जब उनसे पूछा गया कि उनकी बेटी और जहीर का रिश्ता कैसा है, तो उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा है। जहीर और सोनाक्षी एक-दूसरे को बेहद मानते हैं। ऐसा लगता है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। उनका रिश्ता बहुत प्यारा और मजबूत है।' उन्होंने यह भी बताया कि सोनाक्षी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था कि जहीर उनके जीवन में सबसे अहम शख्स हैं। शत्रुघ्न ने कहा, 'सोनाक्षी कहती हैं कि उनके जीवन में केवल 2 ही हीरोज हैं।'

यह भी पढ़ें - हेमा मालिनी को इस नाम से बुलाते हैं सनी-बाॅबी देओल, 'ड्रीम गर्ल' ने खुद किया था बड़ा खुलासा

बेटी के फैसले का हमेशा किया समर्थन

शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से सोनाक्षी के फैसलों का समर्थन करते आए हैं। उन्होंने पहले भी कहा था कि उनकी बेटी का यह निर्णय सही है और इसमें कोई गलत बात नहीं है। शत्रुघ्न ने साफ कहा, 'मेरी बेटी की खुशी में ही मेरी असली खुशी है।'

सोनाक्षी ने इंटरफेथ मैरिज पर तोड़ी चुप्पी

सोहा अली खान के पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने इंटरफेथ मैरिज और ट्रोलिंग पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, 'ये सब केवल एक शोर है। मैं पहली महिला नहीं हूं जो ऐसा फैसला ले रही हूं और ना ही आखिरी। मैं एक सफल महिला हूं और अपने फैसले खुद ले सकती हूं। हमारी शादी के पल हमारे लिए बेहद खास थे, इसलिए हमने इसे इस शोर-शराबे से दूर रखा।'

यह भी पढ़ें - धर्मेंद्र ने लिखा था अमित शाह को लेटर, हेमा मालिनी को लेकर की थी ये चिंता व्यक्त; गृह मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

परिवार का समर्थन बना मजबूत

कुछ यूजर्स ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटी और दामाद के प्रति प्रेम और सपोर्ट पर नकारात्मक टिप्पणियां कीं, लेकिन शत्रुघ्न ने कहा कि उनकी खुशी बेटी की खुशी में ही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे हमेशा अपने बेटी और जहीर के साथ रहेंगे। इस प्रकार, सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी को परिवार का यह प्यार और समर्थन काफी मजबूत बनाता है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News