''वीर हनुमान'' शो के महिर पांधी और हिमांशु सोनी ने की अपने किरदारों के बारे में खास बातचीत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी सब का एपिक मायथोलॉजिकल शो वीर हनुमान छोटे मारुति की रोमांचक कहानियों से दर्शकों को लुभा रहा है। इसमें वह अपनी अलौकिक शक्तियों और उद्देश्य की खोज पर निकलते हैं। मारुति के बचपन की इन कहानियों में उनकी चंचलता, साहस और माता-पिता के प्रति उनकी भक्ति ने दर्शकों का दिल छू लिया है। दर्शक भगवान हनुमान की महिमा को इस शो के माध्यम से और गहराई से जान पा रहे हैं।

भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वीर हनुमान के कलाकार महिर पंधी (बालि और सुग्रीव की भूमिका में) और हिमांशु सोनी (भगवान विष्णु की भूमिका में) नई दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रीय राजधानी में हनुमान जयंती की तैयारियों के बीच दर्शकों से मिले। इस खास मौके पर उन्हें भारी संख्या में मौजूद प्रशंसकों का जबरदस्त प्यार और उत्साह देखने को मिला। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, दर्शक 7 से 12 अप्रैल तक शो में एक विशेष महासप्ताह का आनंद ले सकेंगे, जिसमें भक्ति, वीरता और दिव्यता की गाथाओं को भव्य रूप में दिखाया जाएगा।

शो में बालि और सुग्रीव की भूमिका निभा रहे महिर पांधी ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “बालि और सुग्रीव जैसे दो विपरीत पात्रों को निभाना मेरे लिए एक गहन और समृद्ध अनुभव रहा है। दिल्ली में दर्शकों से मिलकर यह यात्रा और भी खास बन गई। बालि और सुग्रीव दोनों ही जटिल किरदार हैं। दर्शकों ने जैसे इन भूमिकाओं को स्वीकार किया है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। हनुमान जयंती का ये समय दर्शकों के साथ इस जुड़ाव का उत्सव मनाने का एक सुनहरा अवसर है।”

शो में भगवान विष्णु का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “हनुमान जयंती से पहले दिल्ली आना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। वहाँ लोगों के दिलों में हनुमान जी और भगवान विष्णु के लिए जो प्रेम और श्रद्धा देखी, वह भावुक कर देने वाला था। वहाँ की ऊर्जा, जयकारे, मंत्र – सब कुछ दिल को छू जाने वाला था। इसने मुझे याद दिलाया कि यह भूमिका सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक माध्यम है – उन करोड़ों लोगों से जुड़ने का जो आस्था रखते हैं, प्रार्थना करते हैं और इन दिव्य कहानियों से शक्ति पाते हैं। यह यात्रा दर्शकों से हमारे गहरे संबंध की एक सुंदर झलक थी।”

वीर हनुमान अपने भावनात्मक अभिनय और आस्था से प्रेरित कहानी के माध्यम से पूरे भारत में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और हर सोमवार से शनिवार प्रसारित हो रहा है शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News