Ikkis में पिता–पुत्र की खास जुगलबंदी, बॉबी देओल ने दी धर्मेंद्र के यंग किरदार को आवाज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 01:20 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म Ikkis को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक भावुक करने वाली जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के यंग ऑन-स्क्रीन किरदार के लिए कुछ डायलॉग्स को अपनी आवाज दी है। यह एक दुर्लभ और खास पिता–पुत्र सहयोग है, जिसने फिल्म को भावनात्मक गहराई और पारिवारिक विरासत का स्पर्श दिया है।
निर्माताओं के इस क्रिएटिव फैसले ने फिल्म की कहानी को और भी प्रामाणिक बना दिया है। अलग-अलग टाइमलाइन्स में दिखाए गए किरदार के सफर को बॉबी की आवाज़ ने सहजता से जोड़ा है, जिससे दर्शकों को एक इमोशनल और इम्पैक्टफुल अनुभव मिलने वाला है। ऑन-स्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी यह सहयोग पीढ़ियों के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाता है।
Ikkis के शुरुआती रिव्यू आए सामने
वहीं Ikkis के शुरुआती रिव्यू भी सामने आ चुके हैं और फिल्म को भावनात्मक गहराई, ईमानदार ट्रीटमेंट और दमदार कहानी के लिए सराहा जा रहा है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। साल 2026 की पहली फिल्म के तौर पर Ikkis नए साल की शुरुआत साहस, विरासत और सम्मान की भावना के साथ करने का वादा करती है।
