Exclusive Interview: ''हक’ में मेरा किरदार सच्चा और इमोशनल है, कोई विलेन नहीं- वर्तिका सिंह

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्तिका सिंह ने 2019 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।उन्होंने हाल ही में इमरान हाशमी और यामी गौतम के साथ फिल्म ‘हक’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं वर्तिका अब अभिनय के सफर पर निकली हैं। फिल्म हक के बारे में वर्तिका सिंह ने पंजाब केसरीनवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश... 

वर्तिका सिंह

प्रश्न: कैसा महसूस हो रहा है अपना डेब्यू करते हुए, वो भी इमरान हाशमी के साथ?
जवाब:
बहुत अच्छा लग रहा है। इमरान हाशमी के साथ काम करना एक बहुत बड़ा अनुभव रहा। फिल्म में मेरा किरदार “दूसरी बीवी” का है लेकिन उसे एक नेगेटिव शेड में नहीं दिखाया गया है। वह बहुत इमोशनल, समझदार और अपनी जगह बनाने की कोशिश करती महिला है। सायरा का किरदार बहुत मीठा और सच्चा है कोई “विलेन” नहीं है।

प्रश्न: सायरा का किरदार निभाना कितना मुश्किल या चुनौतीपूर्ण था?
जवाब:
बहुत चुनौतीपूर्ण था। मैंने किरदार को गहराई से समझने की कोशिश की। ऑडिशन से पहले सायरा के थॉट प्रोसेस को लिखकर महसूस किया कि वो क्या सोचती होगी, क्यों सोचती होगी। मैंने उसके कपड़ों तक का चुनाव खुद किया कि वो कैसी दिखेगी, कैसे रंग पहनेगी। जब मैं ऑडिशन देने गई तो मेरे डायरेक्टर ने कहा- “तुम सायरा बनकर आई हो।” वो मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ थी।

प्रश्न: यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। क्या आपने इस केस के बारे में रिसर्च की थी?
जवाब:
हां बिल्कुल। मैंने इस केस के बारे में पहले सुना था पर जब फिल्म के लिए तैयारी कर रही थी तो और गहराई से पढ़ा। इससे मुझे किरदार के दर्द, उसकी सीमाओं और उसकी हिम्मत और उसका बैकग्राउंड को समझने में मदद मिली। 

प्रश्न: फिल्म में ‘अलीमनी’ यानी गुज़ारा भत्ता पर भी बात होती है। इस पर आपकी राय क्या है?
जवाब:
मुझे लगता है कि अलीमनी पूरी तरह परिस्थितियों पर निर्भर है। अगर महिला स्वतंत्र है, खुद कमा रही है, तो उसे ज़रूरत नहीं। लेकिन अगर वह निर्भर है, तो देना बिल्कुल सही है। हर केस अलग होता है, इसलिए उसका फैसला उसी के हिसाब से होना चाहिए।

प्रश्न: आपके लिए ‘हक’ शब्द का मतलब क्या है?
जवाब:
मेरे लिए हर दिन अपने हक के लिए खड़ा होना है। हम सब अपने-अपने तरीके से हर दिन किसी न किसी उम्मीद या सपने के लिए लड़ रहे होते हैं। मुझे लगता है, मुझे मेरा ‘हक’ मिल गया वो है लोगों का प्यार और सम्मान।

प्रश्न: डायरेक्टर और टीम के साथ अनुभव कैसा रहा?
जवाब:
बहुत ही शानदार। मेरे डायरेक्टर बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। उन्होंने मुझे अपने भाव व्यक्त करने और किरदार में अपनी सोच जोड़ने की आज़ादी दी। मैंने सेट पर हर चीज को देखा और समझा। 

प्रश्न: फिल्म के कॉस्ट्यूम्स काफी खूबसूरत लग रहे हैं। किसने डिजाइन किए थे?
जवाब:
कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले ने डिज़ाइन किए हैं। उन्होंने पहले भी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हर किरदार को उसकी कहानी के हिसाब से लुक दिया। पूरा सेट, कॉस्ट्यूम, और टीम सबने मिलकर इस फिल्म को खास बना दिया।

प्रश्न: अक्सर कहा जाता है कि मॉडल्स को फिल्मों में सिर्फ ग्लैमरस रोल मिलते हैं। आपको एक इतना गहराई वाला किरदार कैसे मिला?
जवाब: 
मुझे खुद भी यही लगता है कि मैं खुशकिस्मत हूं। “हक” का किरदार मेरी ग्लैमरस दुनिया से बहुत अलग था। यह चैलेंजिंग था और इसने मुझे बतौर एक्टर एक नई पहचान दी। मैं चाहती थी कि मेरा पहला रोल ऐसा हो जो लोगों को सिर्फ मेरी खूबसूरती नहीं, बल्कि मेरी एक्टिंग भी दिखाए।

प्रश्न: जब आपने फिल्म साइन की, तब परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी?
जवाब:
मैंने शुरुआत में उन्हें बताया ही नहीं! मुझे खुद यकीन नहीं था कि फिल्म मिल गई है। जब मैं शूट के लिए लखनऊ पहुंची तब बताया कि “मुझे फिल्म मिल गई है।” वो बहुत खुश हुए, लेकिन वो ज़्यादा बोलने वाले नहीं हैं। उनकी आंखों में गर्व देखना मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम था।

प्रश्न: फिल्म में सबसे इमोशनल सीन कौन-सा था आपके लिए?
जवाब:
ऐसे तो फिल्म में बहुत सारे सीन थे लेकिन वो सीन जहां सायरा कहती है कि प्यार काफी नहीं है, इज़्ज़त भी चाहिए। ये लाइन सायरा की ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट थी। वो सीन करते वक्त मुझे भी बहुत भावनात्मक अनुभव हुआ।

प्रश्न: इमरान हाशमी के साथ काम करना कैसा रहा?
जवाब:
कमाल का अनुभव था। वो बहुत प्रोफेशनल और सेंसिटिव एक्टर हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला समय की पाबंदी, सीन की गहराई और सच्चाई से एक्ट करना। मैं उनकी फैन पहले भी थी लेकिन अब उनके लिए मेरे मन में और भी ज़्यादा सम्मान है।

प्रश्न: अब आगे किन डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम करने की इच्छा है?
जवाब:
मेरी लिस्ट बहुत लंबी है! मैं संजय लीला भंसाली और सुजीत सरकार के साथ काम करना चाहती हूं। मुझे उनकी कहानी कहने की शैली बहुत पसंद है। एक्टर्स में विक्की कौशल, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और शाहरुख़ खान सर के साथ काम करना मेरा सपना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News