राजकुमार राव का अब तक का सबसे खतरनाक किरदार, ''मालिक'' का दमदार ट्रेलर रिलीज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन से भरपूर और दिल दहला देने वाली कहानी में राजकुमार राव एक ऐसे किरदार में नजर आ रहे हैं जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। फिल्म में उनका खौफनाक और इंटेंस लुक लोगों को हैरान कर रहा है।

फिल्म की स्टारकास्ट
'मालिक' में राजकुमार राव एक बेरहम गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी आंखों में डर और चेहरे पर आतंक साफ नजर आता है। 1980 के दशक के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में अपराध, सत्ता और वफादारी की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में मानुषी छिल्लर मुख्य महिला भूमिका में हैं, जबकि सौरभ शुक्ला और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पहली बार इतना कठिन किरदार निभा रहा हूं
राजकुमार राव ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "यह पहली बार है जब मैं इतना कठिन और गहरा किरदार निभा रहा हूं। इसने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी और मुझे अपने अंदर के अंधेरे और खतरनाक पक्ष को एक्सप्लोर करने का मौका मिला। एक बेरहम गैंगस्टर का किरदार निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों था। मैं दर्शकों को यह ग्रिपिंग और ग्रिट्टी दुनिया दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

मानुषी छिल्लर ने क्या कहा?
मानुषी छिल्लर ने भी फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा,"‘मालिक’ मेरे लिए बहुत खास है। यह मेरा पहला अनुभव है इस तरह की गहन और रॉ कहानी का हिस्सा बनने का, और मैं राजकुमार और निर्देशक पुलकित के साथ काम करके खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है जो अब तक मैंने कभी एक्सप्लोर नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इससे जुड़ाव महसूस करेंगे।”

फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जिनकी यह पहली थियेट्रिकल रिलीज है। पुलकित इससे पहले अपनी गंभीर और भावनात्मक कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कहा,‘मालिक’ मेरे लिए एक बेहद खास प्रोजेक्ट है। हमने इसमें दिल से काम किया है और हमें पूरी उम्मीद है कि यह दर्शकों को भावनात्मक रूप से छू पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News