Saali Mohabbat review: राधिका आप्टे की दमदार एक्टिंग संग क्राइम और सस्पेंस का कॉम्बो

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:25 PM (IST)

फिल्म: साली मोहब्बत (Saali Mohabbat)
कलाकार: राधिका आप्टे (Radhika Apte), दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)
निर्देशक: टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra)
ओटीटी प्लेटफार्म: जी5 (zee5)

रेटिंग: 3*

Saali Mohabbat: ओटीटी प्लेटफार्म पर विषय असीमित है फिर भी एक जोनर ऐसा है जो दर्शकों का ऑलटाइम फेवरेट है वो है क्राइम और थ्रिलर। थ्रिलर फिल्मों के लिए दर्शकों का क्रेज कभी कम नहीं होता है। एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर फिल्म लेकर आईं हैं टिस्का चोपड़ा जिसका नाम है साली मोहब्बत। जी हां जैसा फिल्म का नाम है ठीक वैसी ही है फिल्म की कहानी। जिसमें मोहब्बत भी है धोखा भी है और साथ-साथ क्राइम भी जिसके इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म की पूरी कहानी आइए जानते हैं कैसी है राधिका आप्टे और दिव्येन्दु शर्मा की फिल्म 'साली मोहब्बत'।

कहानी
फिल्म की कहानी स्मिता (राधिका आप्टे) नाम की एक साधारण महिला के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है। जिसे पेड़-पौधों और बागवानी से बहुत प्यार है। जो अपने पौधे और अपने पति के साथ एक साधारण जीवन में खुश है लेकिन स्मिता का पति पंकज तिवारी (अंशुमन पुष्कर) स्मिता को खास पंसद नहीं करता क्योंकी वह काफी साधारण और घरेलू है इसके साथ ही पकंज को जुआ खेलने की आदत है जिसकी वजह से उसके ऊपर लाखों का कर्जा भी है। अब कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब स्मिता की बहन उसके घर रहने आती है और इस बीच होते हैं दो मर्डर जिसकी छानबीन करते हैं दिव्येंदु शर्मा जो पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं। अब किसका मर्डर हुआ है और किसने किया ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी जो 12 दिसंबर यानि आज से जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है।

निर्देशन
फिल्म का निर्देशन टिस्का चोपड़ा ने किया है। फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर है तो उसको देखते हुए फिल्म का निर्देशन थोड़ा हल्का लगा। कहानी में नयापन नहीं है लेकिन उसे नए अंदाज में पेश किया गया है। फिल्म में कहीं कहीं थोड़ा घूमाव है जो कहानी से कनेक्ट करना पड़ता है और कहानी बोरिंग लगने लगती है। लेकिन सिंपल निर्देशन के बाद भी फिल्म में थ्रिल और सस्पेंस अच्छा है। चौकांने वाला या दिमाग घूमा देने वाली चीजें नही हैं।

अभिनय
बात जब थ्रिलर और अच्छे अभिनय की हो तो राधिका आप्टे से अच्छा तो कोई हो ही नहीं सकता। पूरी फिल्म की जान राधिका ही हैं। वहीं, ओटीटी पर अपनी मज़बूत पहचान बना चुके अंशुमन और दिव्येंदु शर्मा भी फिल्म में बढ़िया लग रहे हैं। इस बार अनुराग कश्यप की अदाकारी भी देखने को मिलती है गुंडे के रुप में वह खूब जंच रहे हैं। फिल्म में सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के अनुसार अच्छा काम किया है।

क्यों देखें
अगर आपको मर्डर, क्राइम और सस्पेंस फिल्मों का शौक है और अगर आप राधिका की परफार्मेंस पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही है लेकिन आपको अगर सीट से बांधे रखने वाला सस्पेंस पसंद है और हर चीज में लॉजिक ढूढ़ते है तो आपको उतना मजा नहीं आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News