‘पीके’ के 11 साल: BTS वीडियो में संजय दत्त के किरदार का जादू

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में गिने जाते हैं। उनकी फिल्मों का सफलता रिकॉर्ड शानदार रहा है। बीते वर्षों में उन्होंने ऐसी फिल्में दी हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी उन्हें छू जाती हैं। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक है ‘पीके’, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी और आज इसके 11 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें समाज पर तीखी और सोचने पर मजबूर करने वाली बातें दिखाई गईं, जो आज भी उतनी ही असरदार हैं।

‘पीके’ की 11वीं सालगिरह पर इसके यादगार किरदारों को दोबारा याद करने का यह सही मौका है, जिनमें से एक है संजय दत्त का भैरों सिंह। फिल्म के बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो में दिखता है कि संजय दत्त ने इस किरदार को कितनी खूबसूरती से निभाया। फिल्म में उनकी सादगी, भाईचारे की भावना और इंसानियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और यही गुण उनकी असल ज़िंदगी में भी नजर आते हैं। भैरों सिंह के रूप में संजय दत्त का अभिनय एक बेहतरीन किरदार प्रस्तुति है, जो हमेशा दर्शकों के दिलों में ज़िंदा रहेगी।

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘पीके’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और संजय दत्त जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म एक बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बनकर सामने आई। फिल्म की कहानी ने धार्मिक अंधविश्वासों और ढोंगी बाबाओं पर खुलकर सवाल उठाए। अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक छाप छोड़ने के साथ-साथ ‘पीके’ अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बनी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News