जिगरा: वासन बाला ने चुनी शानदार स्टारकास्ट, मनोज पाहवा और राहुल रवींद्रन की अदाकारी से सजी फिल्म
punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 03:50 PM (IST)
नई दिल्ली। वासन बाला की आगामी फिल्म जिगरा अपनी दिलचस्प कहानी के साथ ही स्टारकास्ट के लिए भी सुर्खियों में है। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ मनोज पाहवा और राहुल रवींद्रन जैसे अनुभवी कलाकारों को शामिल किया गया है। वासन बाला ने अपनी बारीक नजर से इन कलाकारों को खासतौर पर चुना है, ताकि फिल्म की कहानी और किरदारों को बेहतरीन तरीके से दर्शाया जा सके।
मनोज पाहवा, जो अपनी गंभीर और कॉमिक भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं, इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, राहुल रवींद्रन, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक अलग अंदाज में दिखेंगे।
वासन बाला के निर्देशन में यह फिल्म एक ऐसा अनुभव लेकर आएगी, जिसमें हर किरदार अपनी अलग छाप छोड़ता नजर आएगा। उन्होंने इन कलाकारों को कहानी की मांग के हिसाब से चुना है, ताकि फिल्म को वास्तविकता और गहराई मिले। जिगरा की यह स्टारकास्ट फिल्म को एक नई ऊंचाई देने वाली है और दर्शकों को एक यादगार अनुभव देने के लिए तैयार है।