''तेरे इश्क में'' का टीज़र रिलीज़ होते ही छाया, फैंस बोले– यह है सिनेमा की ताकत
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली। सुपरस्टार धनुष और कृति सैनन की आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीज़र रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। टीजर ने कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर 25,000 से अधिक कमेंट्स बटोर लिए और हिंदी भाषा में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा। फैंस इसे प्योर सिनेमा और मास्टरपीस इन द मेकिंग बता रहे हैं, जिससे यह साल के सबसे चर्चित टीज़रों में से एक बन गया है।
डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
निर्देशक आनंद एल. राय की इस फिल्म में धनुष एक बार फिर अपने पसंदीदा अंदाज गहराई से भरे रोमांस में लौटते नजर आ रहे हैं। दो मिनट के टीज़र में प्रेम, पीड़ा और जुनून का ऐसा संगम दिखता है, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया है। खासकर धनुष के डायलॉग्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
टीज़र की शुरुआत होती है कृति सैनन के किरदार की हल्दी सेरेमनी से, जहां खुशियां और संगीत का माहौल है। लेकिन जल्द ही माहौल बदलता है जब धनुष घायल अवस्था में एंट्री करते हैं और कृति से आंखें मिलती हैं एक पल जो पूरी कहानी कह देता है।
धनुष के दो डायलॉग्स इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं
अपने बाप को जलाने गया था बनारस… सोचा तेरे लिए गंगाजल लेता आऊं… नई ज़िंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप तो धो ले। शंकर करे तेरा बेटा हो… इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।
ट्रेलर अभी आना बाकी
फैंस ने धनुष की दमदार अदाकारी, राय की खूबसूरत विज़ुअल स्टोरीटेलिंग और कृति की प्रभावशाली मौजूदगी की जमकर तारीफ की है। टीजर हिंदी समेत कई भाषाओं में ट्रेंड कर रहा है और कई दर्शकों ने फिल्म को 2025 की 'कल्ट क्लासिक इन द मेकिंग' तक कह दिया है जबकि ट्रेलर अभी आना बाकी है।
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शन्स प्रस्तुत करते हैं 'तेरे इश्क में'। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है और कहानी हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने लिखी है। संगीत ए. आर. रहमान का है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। धनुष और कृति सैनन अभिनीत यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में विश्वभर में रिलीज की जाएगी।