‘Ikkis’ का नया ट्रैक बना रियल हीरोज़ को सलाम, ‘Ban Ke Dikha’ हुआ रिलीज़

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी पहली रिलीज़ ‘सितारे’ से दर्शकों के दिल जीतने के बाद, बहुप्रतीक्षित वार ड्रामा ‘इक्कीस’ का दूसरा ट्रैक ‘Ban Ke Dikha- Ikkis’ अब आधिकारिक तौर पर रिलीज़ हो चुका है। एड्रेनालिन से भरपूर यह गाना सिर्फ एक म्यूज़िकल रिलीज़ नहीं, बल्कि उस अनवरत संघर्ष, ट्रेनिंग, जज़्बे और आत्म-विश्वास की यात्रा है, जिसे सफलता की मंज़िल तक पहुँचने के लिए हर व्यक्ति को पार करना पड़ता है।

गाने के विज़ुअल्स में फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य नंदा को एक जवान की तरह पासिंग आउट ट्रेनिंग, फिजिकल ट्रायल और मेंटल प्रेशर से गुज़रते हुए दिखाया गया है जहां वह हारते हैं, गिरते हैं, फिर उठते हैं और पहले से मज़बूत बनकर वापस लौटते हैं। उन्हें हर फ्रेम में एक सैनिक के रूप में ढलते देखना जैसे एक बॉय से ब्रेवहार्ट बनने की प्रक्रिया का हिस्सा प्रतीत होता है।

निर्देशक श्रीराम राघवन और प्रोड्यूसर दिनेश विजान (मैडॉक फिल्म्स) की यह फिल्म भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की बहादुरी और बलिदान की वास्तविक कहानी को बड़ी स्क्रीन पर लेकर आ रही है। फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ सिमर भाटिया दिखाई देंगी, जबकि जायदिप अहलावत और दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मौजूदगी फिल्म में भावनात्मक और ऐतिहासिक गहराई जोड़ती है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 नए गाने की बात करें तो
 •  जैस्मिन सैंडलस की दमदार और रॉ आवाज़
 •  अमिताभ भट्टाचार्य के आग जैसे बोल
 •  और White Noise Collectives का हाई-इंटेंसिटी, सिनेमैटिक कंपोज़िशन
    मिलकर इस गाने को ऐसी ऊर्जा देते हैं जो सीधे दिल और नसों में दौड़ जाती है।

White Noise Collectives ने इस गाने के बारे में कहा 'हमने साउंड ऐसा बनाया कि वो ट्रेनिंग की तरह लगे- धीमा, दर्द से भरा, लेकिन उठता हुआ, तेज़ होता हुआ और आखिर में अजेय।' वहीं अगस्त्य नंदा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा 'इस गाने की शूटिंग ने मुझे मानसिक और शारीरिक दोनों स्तरों पर बदल दिया। अब जब भी मैं ‘Ban Ke Dikha – Ikkis’ सुनता हूँ, तो मुझे Arun Khetarpal की स्पिरिट महसूस होती है उनका साहस, उनका जुनून और उनका विश्वास।'

गाने का संदेश:
हारों से मत डर 
थक जाएं तो रुकना सही है…
लेकिन छोड़ना नहीं।
क्योंकि चैंपियन पैदा नहीं होते 
वे बनाए जाते हैं।
सुनिए गाना 'Ban Ke Dikha- Ikkis' अब YouTube और सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News