क्रिसमस 2025 पर बड़े पर्दे पर लौटेंगे कार्तिक आर्यन, फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी से बढ़ी उम्मीदें!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक मोनोलॉग से आंदोलन खड़ा करने वाले स्टार कार्तिक आर्यन अब क्रिसमस 2025 पर अपनी नई रोमांटिक फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के साथ धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। युवा कार्तिक का वह चार मिनट का आइकॉनिक मोनोलॉग जिसने उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया था, उनकी करियर यात्रा का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उसी ऊर्जा, हास्य और आकर्षण के दम पर कार्तिक आज अपनी पीढ़ी के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स में शुमार हैं, और अब एक बार फिर दर्शक उन्हें रोमांटिक अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं।

कार्तिक का स्टारडम किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। शुरुआती मोनोलॉग्स ने न केवल उन्हें लोकप्रिय बनाया बल्कि उन्हें “कल्ट मोमेंट” का चेहरा बना दिया। हालांकि, कार्तिक ने खुद को एक ही शैली में नहीं बांधा। रोमांटिक ड्रामा, कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर हर जॉनर में उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाकर दर्शकों और निर्माताओं दोनों का दिल जीता। उनकी ईमानदारी, सहजता और स्क्रीन पर जीवंत उपस्थिति ने उन्हें बॉक्स ऑफिस का भरोसेमंद चेहरा बना दिया।

अब तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कार्तिक को उस रोमांस की दुनिया में वापस ले जा रही है, जहां से उनकी असली पहचान बनी थी। अनन्या पांडे के साथ उनकी नई जोड़ी और फिल्म के भव्य विज़ुअल्स ने रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है। टीज़र में दिखाए गए भावनात्मक पलों और खूबसूरत लोकेशन्स ने फिल्म को सीजन की सबसे बड़ी क्रिसमस रिलीज़ की रेस में ला खड़ा किया है। समीर विध्वांस के निर्देशन और धर्मा प्रोडक्शंस–नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रोमांस, केमिस्ट्री और स्टार पावर सब मिलकर इसे एक संभावित ब्लॉकबस्टर बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News