रिलीज़ से पहले ही गानों ने बनाया ‘तू मेरी मैं तेरा’ का इमोशनल सफर यादगार

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जैसे-जैसे ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की थिएट्रिकल रिलीज़ नज़दीक आ रही है, फिल्म का म्यूज़िक इसके दिल में छुपी इमोशनल लव स्टोरी को परत-दर-परत सामने ला रहा है। अब तक रिलीज़ हुए तीनों गाने टाइटल ट्रैक, ‘हम दोनों’ और हालिया ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’सिर्फ कहानी का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि फिल्म के केंद्र में मौजूद रिश्ते के सफर को बखूबी बयान करते हैं।

 नए प्यार की उमंग से होती है शुरुआत
एल्बम की शुरुआत होती है एनर्जी से भरपूर टाइटल ट्रैक ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से। यह गाना नए प्यार की उस खुशी को दर्शाता है, जहां हर एहसास खास लगता है और हर पल जश्न जैसा महसूस होता है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की शानदार केमिस्ट्री इस गाने को और भी जीवंत बनाती है, जो कहानी को एक खुशनुमा मोड़ से आगे बढ़ाती है।

‘हम दोनों’ में रिश्ते की गहराई
दूसरा गाना ‘हम दोनों’ रिश्ते के उस पड़ाव को दिखाता है, जहां प्यार शोर से निकलकर सुकून में बदल जाता है। यह ट्रैक आपसी समझ, भावनात्मक जुड़ाव और खामोश पलों की खूबसूरती को सामने लाता है। इस गाने की सादगी फिल्म की कहानी को भावनात्मक गहराई देती है और दर्शकों को किरदारों से और करीब जोड़ती है।

‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ में दर्द और तड़प
फिल्म के इमोशनल सफर का सबसे असरदार मोड़ आता है टैलविंडर की आवाज़ में सजे गाने ‘तेनु ज़्यादा मोहब्बत’ के साथ। यह ट्रैक अधूरे प्यार, जुदाई और दिल के दर्द को बयां करता है। यह गाना कहानी में आने वाले भावनात्मक टकराव और टूटन की झलक देता है, जो दर्शकों को भीतर तक छू जाता है।

विशाल–शेखर का खूबसूरती से रचा गया म्यूज़िकल सफर
तीनों गाने मिलकर विशाल शेखर के सधे हुए और भावनात्मक म्यूज़िक की ताकत को दर्शाते हैं। यह साउंडट्रैक एक रिश्ते के हर दौर खुशी, अपनापन, तड़प और जुदाई को संगीत के ज़रिए जीवंत कर देता है। साथ ही, यह कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन जोड़ी के इमोशनल कनेक्शन को और मजबूत बनाता है।

फिल्म से जुड़ी जानकारी
समीर विद्वंस के निर्देशन में बनी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को धर्मा प्रोडक्शंस और नामह पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूरवा मेहता, शरिन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तेवरी ने किया है।

रिलीज डेट
यह बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। अगर अब तक आए गाने कोई संकेत हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म का म्यूज़िक दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक गूंजता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News