"लो भाई कन्फर्म हो गया!" – ऐश्वर्या राय बच्चन की फैमिली पिक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल!

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 04:00 PM (IST)

मुंबई। काफी समय से अफवाहों का बाजार गर्म था, लोग कानाफूसी कर रहे थे कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी में कुछ खटपट चल रही है। लेकिन जब आप बॉलीवुड रॉयल्टी हों, तो सिर्फ एक तस्वीर ही काफी होती है सबकी बोलती बंद करने के लिए! 

अपने 18वें वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें वो, अभिषेक और उनकी बेटी आराध्या सफेद कपड़ों में मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। और बस, इंटरनेट पर जैसे धमाका हो गया, लोग देखते ही रह गए। इस फैमिली फोटो में जहां एक ओर अभिषेक का स्टाइलिश चश्मा नज़र आया, वहीं वो ऐश्वर्या की लिपस्टिक शेड से मैच करता दिखा — फैशन और प्यार का परफेक्ट फ्यूजन! 

इंडस्ट्री से भी रिएक्शन आए। सोनल कालरा के शो द राइट एंगल में, जो गौतम ठक्कर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, सोनल ने कहा, "इन तस्वीरों ने सारी अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है। सब कुछ ठीक है, ये साफ दिख रहा है।" और ये बात वही लोग महसूस कर सकते हैं जो इस पावर कपल के साथ सालों से जुड़े हैं।

तो जनाब, कोई डिवोर्स नहीं हो रहा — यहां तो सिर्फ प्यार है, परिवार है और वो खास बच्चन वाला बॉलीवुड टच!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News