सैयारा की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, डेब्यू फिल्म के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली। यशराज फिल्म्स की आगामी प्रेम कहानी 'सैयारा', जो निर्देशक मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है और जिसमें नवोदित सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है।

आज वाईआरएफ ने ‘सैयारा’ की अग्रिम टिकट बुकिंग शुरू की और पहले ही दिन इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म दुर्लभ डेब्यू फिल्मों में से एक साबित हो सकती है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन करती है।

‘सैयारा’ न केवल एक भावनात्मक प्रेम कहानी के रूप में सुर्खियों में है, बल्कि इसके संगीत एलबम को भी साल का सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म एल्बम कहा जा रहा है। इसमें शामिल हैं ,फहीम-अरसलान का ब्लॉकबस्टर सैयारा टाइटल ट्रैक,जुबिन नौटियाल का 'बर्बाद', विशाल मिश्रा का 'तुम हो तो',सचेत-परंपरा का 'हमसफ़र', अरिजीत सिंह व मिथुन का 'धुन', श्रेया घोषाल का 'सैयारा रिप्राइज़', और शिल्पा राव का 'बर्बाद रिप्राइज़' — जो सभी भारतीय म्यूजिक चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं।

'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म वाईआरएफ के नए सितारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है, और इस जोड़ी से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News