रोमांस या नया प्रोजेक्ट? आशीष चंचलानी और एली अवराम की जोड़ी ने इंटरनेट पर मचाई धूम

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली। आशीष चंचलानी वाकई भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया जब उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिभा को दिखाया। वह अमेरिका में आयोजित जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के प्रीमियर में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय थे। वहां उन्हें फिल्म की स्टार-कास्ट से मिलने का मौका भी मिला, जिसमें स्कारलेट जोहानसन, महरशला अली और जोनाथन बेली जैसे बड़े नाम शामिल थे।

जहां आशीष चंचलानी के करोड़ों फैंस हमेशा ये जानने को उत्सुक रहते हैं कि उनका अगला धमाका क्या होगा, वहीं अब उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। एली अवराम के साथ उनकी एक नई फोटो सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई यही पूछ रहा है कि क्या आशीष ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है?

आशीष चंचलानी ने अपने सोशल मीडिया पर एल्ली अवराम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें वे उन्हें अपनी बाहों में थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने जहां उनके रिश्ते को लेकर कयासों को हवा दे दी है, वहीं आशीष ने कैप्शन में लिखा है –

'फाइनली❤'

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

वर्क फ्रंट की बात करें तो आशीष चंचलानी इन दिनों अपने बेहद इंतेज़ार किए गए प्रोजेक्ट एकाकी की रिलीज़ की तैयारियों में जुटे हैं। यह सीरीज़ उनके पारंपरिक कॉमेडी स्टाइल से अलग है, क्योंकि एकाकी में हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मेल देखने को मिलेगा जो डिजिटल कंटेंट में आशीष की खास पहचान भी रही है। यह उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है और इसे ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में आशीष लेखक, अभिनेता, निर्माता और निर्देशक की भूमिकाएं निभा रहे हैं। ऐसे में एकाकी उनके करियर में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। उनके फैन्स इस नई पेशकश को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News