‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के नए सीज़न का किया दमदार आगाज़

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद क्विज़ रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने लौट रहा है। 11 अगस्त से शुरू हो रहे इस सीजन की मेजबानी एक बार फिर करेंगे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, जिनकी दमदार आवाज और शानदार अंदाज़ केबीसी की पहचान बन चुका है।

नया सीजन, नई सोच: ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने केबीसी के नए सीज़न के लिए जो थीम कैंपेन लॉन्च किया है, उसका नाम है — ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’। इस टैगलाइन के ज़रिए शो का उद्देश्य साफ है – ज्ञान केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि सोच, नज़रिया और आत्मविश्वास का भी नाम है।

इस बार का कैंपेन समाज के उन लोगों की कहानियों को उजागर करता है, जो अपने ज्ञान, हिम्मत और आत्मबल के दम पर न सिर्फ अपने सपनों को सच कर रहे हैं, बल्कि समाज की रूढ़ियों को भी चुनौती दे रहे हैं। यह एक सामाजिक संदेश है कि “अगर आपके पास ज्ञान है, तो आपको झुकने की ज़रूरत नहीं – आपकी अकड़ आपका हक है।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

अमिताभ बच्चन का खास अंदाज़
अमिताभ बच्चन की मौजूदगी हर बार की तरह इस सीजन में भी शो की जान होगी। उनके सवाल पूछने का अनोखा अंदाज़, कंटेस्टेंट्स के साथ जुड़ाव, और उनकी प्रेरणादायक बातें हर एपिसोड को खास बनाती हैं। इस बार भी वो न सिर्फ हॉटसीट पर बैठे प्रतिभागियों को बल्कि पूरे देश को ज्ञान और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।

केबीसी: सिर्फ एक शो नहीं, एक बदलाव की शुरुआत
केबीसी महज़ एक क्विज़ शो नहीं, बल्कि यह उन लोगों की पहचान बन चुका है जो सीमित संसाधनों में भी सपने देखना नहीं छोड़ते। हर साल यह शो लाखों दर्शकों को न केवल मनोरंजन देता है, बल्कि प्रेरणा, उम्मीद और आत्मविश्वास भी देता तो याद रखिए, 11 अगस्त से शुरू हो रहा है केबीसी का नया सफर। हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ Sony Entertainment Television और SonyLIV पर।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News