डूब सकती है अमेरिका की इकोनॉमी...अगर ये देश बेच दे अपनी संपत्ति

punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2016 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली: विश्व के सबसे बर्बर आतंकी हमलों में से एक 9/11 के आतंकी हमले की साजिश में सऊदी अरब के प्रिंस बंदार का हाथ होने का खुलासा हुआ है। बंदार ने अमेरिका की ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने के लिए विमान अपहरणकर्त्ताओं को मोटी रकम भी दी थी। हमले में सऊदी हाथ होने से अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी दुनिया में आतंक से लड़ने का दम भरने वाले अमेरिका ने इसकी जानकारी होते हुए भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की वरन दोषियों को बचाया भी।

सऊदी अरब ने ओबामा प्रशासन समेत अमरीकी सिनेटरों को धमकी दी है कि यदि कांग्रेस ने वह बिल पास कर दिया, जिसके तहत 9/11 हमले के लिए सऊदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने की अनुमति अमरीकी अदालत को मिल जाएगी तो वह सारे अमरीकी ऐसेट्स बेच देगा।
इस धमकी का अमरीका पर गहरा असर देखने को मिल रहा है।

ओबामा प्रशासन ने संबंधित बिल को रोकने के लिए संसद में लॉबिंग शुरू कर दी है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर पिछले महीने वॉशिंगटन दौरे पर थे। उन्होंने खुद किंगडम के संदेश से अमरीका को कह दिया था कि सऊदी अरब ट्रेजरी सिक्यॉरिटीज में रखे 750 अरब डॉलर (करीब 50,000 अरब रुपए) समेत दूसरी संपत्तियां बेचने पर मजबूर हो जाएगा, इससे पहले कि इन्हें अमरीकी कोर्ट द्वारा फ्रीज करने का खतरा पैदा हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News