धन दौलत से भरने लगेगी आपकी तिजोरी बस करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 03:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जीवन में पैसे पाने की इच्छा कौन नहीं रखता। हर किसी की ये चाह होती है कि उसके पास अपार धन धौलत हो, जिससे वो अपना हर सपना पूरा कर सके। इसके लिए लोग मेहनत भी बहुत करते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी इस इच्छा को पूरा भी कर लेते हैं, यानि अपने परिश्रम के बूते पर अपार धन संपत्ति पाने में सक्षम हो जाते हैं। मगर समस्या उन्हें कभी कभी ये आती है कि पैसा कमाते तो अधिक हैं, मगर वो घर में टिक नहीं पाता। यानि कि पैसा आता तो है मगर किसी न किसी तरीके से वो पैसा चला भी जाता है। तो ऐसे में व्यक्ति सोच में पड़ जाता है कि आख़िर ऐसा क्यों होता है? 
PunjabKesari, Vault, Vault Vastu, Vastu Tips Related Vault, Money, Wealth, Vastu Shastra, Vastu Dosh, Vastu Dosh In Hindi, Basic Vastu Tips, Basic Home Vastu facts
तो आपको बता दें इसका उत्तर वास्तु शास्त्र में है। जी हां, इसमें बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में ऐसी को परेशानी हो तो उसका मुख्य कारण क्या हो सकता है और साथ ही इस दौरान क्या किया जाना चाहिए। 

आइए देरी न करते हुए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है और कैसे इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। 

बड़े-बड़े घरों में पैसों को सुरक्षित रखने के लिए लोग तिज़ोरी का इस्तेमास करत हैं। तो वहीं कुछ लोग अपने घरों में रखी अलमारी के लॉकर आदि में पैसे रखते हैं।वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस स्थान पर पैसे रखे जाने हों, उस जगह का सही होना बहुत ज़रूरी होता है। अगर ऐसा न हो तो ऐसे में वास्तु दोष पैदा होते हैं और वो पैसा न चाहते हुए धन घर से किसी न किसी तरह से चला जाता है। 
PunjabKesari, Vault, Vault Vastu, Vastu Tips Related Vault, Money, Wealth, Vastu Shastra, Vastu Dosh, Vastu Dosh In Hindi, Basic Vastu Tips, Basic Home Vastu facts
वास्तु की मानें तो कुबेर जी को धन का देवता कहा जाता है और तिज़ोरी तो इनका प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस रखने वाल स्थान का चयन सही होना चाहिए। वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं तिजोरी हो पैसे रखने वाले अलमारी, इसे हमेशा पश्चिम दिशा की ओर रखना चाहिए ताकि इसका दरवाज़ा हमेशा पूर्व दिशा में ही खुले। ध्यान रहे कभी भी तिज़ोरी का दरवाज़ा दक्षिण दिशा की तरफ़ नहीं खुलना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी या जहां पैसे रखते हो उस अलमारी का दरवाजा कभी वॉशरुम के सामने न हो।

इस बात का भी ध्यान रखें कि तिजोरी जहां पड़ी हो वो जगह हमेशा साफ-सुथरी हो। धार्मिक शास्त्रों में कहा गया है देवी लक्ष्मी वहीं पर निवास करती हैं, जहां स्वच्छता होती है। 

कभी भी तिजोरी, पर्स या पैसे रखने वाले अन्य स्थान को पूरी तरह से खाली न होने दें। 

उपाय के तौर पर तिजोरी में एक शीशा लगाना चाहिए, इस शीशे को इस तरह लगाएं कि धन का प्रतिबिंब दिखता रहे। वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार अपने पर्स में भी एक छोटा सा शीशा रख सकते हैं। ध्यान रह तिजोरी के ऊपर किसी भी तरह का वजन या कोई भारी सामान न रखें, वरना धन हानि होती है।

इसके अतिरिक्ति इस बात का भी खासा ध्यान रखें कि तिजोरी के आस-पास दीवारों आदि पर जाले न लगे हों, इससे भी धन हानि होती हैं। 

PunjabKesari, Vault, Vault Vastu, Vastu Tips Related Vault, Money, Wealth, Vastu Shastra, Vastu Dosh, Vastu Dosh In Hindi, Basic Vastu Tips, Basic Home Vastu facts
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News