Wind Chimes: समाज में लोकप्रियता पाने का शौक है तो इस दिशा में लगाएं विंड चाइम्स
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 09:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Wind chimes benefits: विंड चाइम केवल सजावटी और शौक में लगाई जाने वाली चीज नहीं बल्कि यह घर और ऑफिस में सकारात्मक एनर्जी लाती है। इसे खरीदते समय उसके मैटीरिटल और उसमें लगी रॉड की संख्या को जरूर ध्यान में रखें। कुछ लोगों को समाज में अपनी लोकप्रियता पाने का शौक होता है। वे चाहते हैं कि लोग उनको सम्मान दें। अगर आप भी ऐसे लोगों की श्रेणी में शामिल हैं, तो सैरेमिक से बनी 2 या 9 रॉड वाली विंड चाइम को अपने लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में लगाएं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
जॉब में तरक्की पाना चाहते हैं तो पीले रंग की विंड चाइम को उत्तर-पश्चिम दिशा में लटकाया जा सकता है।
अगर विंड चाइम बांस की बनी हो, तो इसमें रॉड की संख्या 3-4 होनी चाहिए। इस तरह के विंड चाइम को घर में लगाने से उसके गुणों का सर्वाधिक लाभ उठाया जा सकता जो सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है।
इस बात का भी ख्याल रखें कि किस जगह विंड चाइम लगाई जानी है। जैसे बगीचे में लगाने के लिए बड़ा-सा विंड चाइम जरूरी है क्योंकि छोटा लगाने पर वह दिखेगा ही नहीं।
माना गया है कि दिशा में तत्व के अनुसार ही विंड चाइम का चयन करें, तभी उसका भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। फेंगशुई में दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिशा को वृक्ष और लकड़ी से जुडा माना गया है इसलिए इस दिशा में लकड़ी की विंड चाइम लगाएं, तो उसका अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।