कलावा बंधवाते समय किस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए ?

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 11:17 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू धर्म के ग्रंथों में पूजा से जुड़ी ऐसे कई नियमों का वर्णन है, जिनका हर तरह की पूजा व धार्मिक कार्य में ध्यान रखना अनिवार्य माना जाता है। इन्हीं में से एक नियम कलावे से संबंधित है यानि मौली, जिसे हम रक्षा सूत्र भी कहते हैं। इतना  तो सभी जानते ही होंगे कि पूजा में जितना महत्व तिलक का होता है उतना ही  कलावे का भी होता। कोई भी पूजा में बिना कलावा बांधे संपूर्ण नहीं मानी जाती। इसके अलावा घर आदि में किसी भी प्रकार के अनुष्ठान में भी रक्षा सूत्र को बांधना बहुत शुभ माना जाता है। परंतु बहुत कम लोग जानते होंगे कि जितना ज़रूरी कलावा बांधना उससे ज्यादा ज़रूरी होता है हाथ पर कलावा बांधते समय मंत्र उच्चारण। जी हां, ज्योतिष के अनुसार अगर कलावा बांधते समय एक खास मंत्र का उच्चारण किया जाए तो दोगुना फल प्राप्त होता है।
PunjabKesari, Kalaawa, कलावा, मौली, रक्षा सूत्र, mantra of binding the Kalaawa
आप में से कई लोगों ने देखा भी होगा कि जब हम मंदिर आदि में पुजारी से कलावा बंधवाते हैं तो वो साथ मंत्रोच्चारण करते हैं। परंतु हम उस समय इस मंत्र को समझ नहीं पाते। तो अगर भी जानना चाहते हैं कि वौ कौन सा मंत्र है तो चलिए हम आपको बताते हैं इस चमत्कारी मंत्र के बारे में जो आपको अनेकों लाभ दिला सकता है।
PunjabKesari, Kalaawa, कलावा, मौली, रक्षा सूत्र, mantra of binding the Kalaawa
मंत्र-
" ॐ एन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वा मनुबधनानि रक्षे माचल माचल "
PunjabKesari, Kalaawa, कलावा, मौली, रक्षा सूत्र, mantra of binding the Kalaawa
बता दें रक्षा सूत्र या मौली बांधना वैदिक परंपरा का हिस्सा है। यज्ञ आदि के दौरान इसे बांधने की परंपरा तो पहले से ही रही है, पंरतु संकल्प इसे सूत्र के साथ ही रक्षा-सूत्र के रूप में बांधने की वजह भी है और पौराणिक संबंध भी है।

मौली बांधने के नियम 
ज्योतिष के अनुसार पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को हमेशा दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए।
तो वहीं शादीशुदा महिलाओं को बाएं हाथ में कलावा बांधने चाहिए।
PunjabKesari, Kalaawa, कलावा, मौली, रक्षा सूत्र, mantra of binding the Kalaawa
ध्यान रहे कि कलावा बंधवाते समय मुट्ठी बंधी होनी चाहिए और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए।

साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखें कि मौली कहीं पर भी बांधें इसे केवल 3 बार ही लपेटें।
PunjabKesari, Kalaawa, कलावा, मौली, रक्षा सूत्र, mantra of binding the Kalaawa
मोदी पर 2019 की सबसे सटीक भविष्यवाणी ! (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News