जब यमराज ने स्वयं बताया मृत्यु पर विजय का तरीका

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 08:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
यमराज ने नचिकेता से तीन वर मांगने को कहा। नचिकेता ने अपने मृत माता-पिता को जीवित कर देने, सवामिभक्त नौकर को जीवन दान देने तथा नगरवासियों की क्षुधा निवृत्ति के लिए खाद्यान्न का अक्षुण्ण भंडार बना रहने के वर मांग लिए। नचिकेता की परोपकार की उच्च भावना से प्रभावित होकर यमराज ने कहा, ‘‘नचिकेता, अपने लिए भी तो कोई एक वरदान मांगो।’’
PunjabKesari, Yamraj, Yama, यमराज, Nachiketa, वाजश्रवसपुत्र नचिकेता, Death, Victory Over Death, Dharmik Sthal, Religious Story, Nachiketa Story, Yama And Nachiketa Story, Dant katha in hindi
नचिकेता ने कहा, ‘‘यमराज, यदि आप मेरे प्रति इतने दयालु हैं तो मुझे यह बताइए कि मृत्यु से मुक्ति कैसे प्राप्त हो?’’

यमराज ने मुस्कराकर कहा, ‘‘मैं तुम्हें अमर किए देता हूं वत्स। अमर होकर तुम सदैव राज सुख भोग सकते हो। नचिकेता ने कहा, ‘‘महाराज मैं व्यक्तिगत अमरत्व प्राप्त कर क्या करूंगा, जबकि अन्य व्यक्ति काल के शिकार होते रहेंगे। मुझे तो ऐसा अमोघ मंत्र बताने की कृपा करें जिससे मानव मृत्यु के भय से मुक्त हो सके।’’
PunjabKesari, Yamraj, Yama, यमराज, Nachiketa, वाजश्रवसपुत्र नचिकेता, Death, Victory Over Death, Dharmik Sthal, Religious Story, Nachiketa Story, Yama And Nachiketa Story, Dant katha in hindi
यमराज बालक नचिकेता के आदर्श विचारों को देख कर अभिभूत हो उठे। उन्होंने बताया, ‘‘वत्स, प्रत्येक मानव के शरीर में ईश्वर विद्यमान है। मुक्ति और नरक उसके कर्मों के आधार पर मिलते हैं। जो सदैव सत्कर्मों में लिप्त रहते हैं, सेवा-परोपकार व भक्ति में जीवन बिताते हैं उन्हें मृत्यु का भय किंचित भी नहीं होता। नचिकेता सत्कर्मों के महत्व को समझ कर मृत्यु पर विजय प्राप्त करने का मंत्र जान चुके थे।
PunjabKesari, Yamraj, Yama, यमराज, Nachiketa, वाजश्रवसपुत्र नचिकेता, Death, Victory Over Death, Dharmik Sthal, Religious Story, Nachiketa Story, Yama And Nachiketa Story, Dant katha in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News