Bad Luck Signs: ये घटनाएं बताती हैं आपके भविष्य में आने वाला है संकट

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 11:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Bad Luck Signs: मुसीबतें आने से पहले संकेत देती हैं, संकेत समझने की आपको एक तरीका आना चाहिए।  मुसीबत आपके बर्थ चार्ट के ग्रहों से जुड़ी हुई होती है। हर ग्रह की मुसीबत अलग-अलग तरह की होती है। राहु अगर खराब होने हो तो राहु खराब होने से पहले घर के बिजली के सामान को खराब करवाते हैं। जब भी किसी के राहु ने खराब होना हो तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस टेलीविज़ंस, ए.सी लगातार खराब होना शुरू हो जाते हैं। एक के बाद एक चीजें खराब होती चली जाती हैं।  जौ को रात में पानी में भिगोएं और जल प्रवाह कर दें। ये उपाय राहु को सही करने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है। पानी की जगह अगर दूध में डिप करके रखेंगे तो यह और ज्यादा अच्छा रहेगा। अगर आपके इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बहुत ज्यादा खराब हो रहे हैं तो इस रेमेडी को लगातार सात दिन करना है रनिंग वाटर में इसको बहा के आएं। 

PunjabKesari  Bad Luck Signs

जो रनिंग वाटर के पास नहीं रहते वो रात भर पानी में जौ को डिप करके सुबह सारे फैमिली मेंबर उसको हाथ लगा दें और इसको पक्षियों को डालना शुरू कर दें। ये राहु की जबरदस्त रेमेडी है।  राहु की खराबियां अगर होने दी जाए तो अचानक से कोई न कोई एक्सीडेंट हो जाता है। अचानक से धन का कहीं न कहीं कोई लॉस हो जाता है या कोई ऐसी शरीर की बीमारी होती है जो डॉक्टर की पकड़ में नहीं आती है और उसकी वजह से भी इंसान परेशान होता रहता है। 

कई लोगों के घरों के ऊपर पीपल उगता है। ये चंद्रमा, बृहस्पति को भी खराब करता है। अब घर के अंदर की मन की शांति खराब होनी शुरू हो जाती है और घर के अंदर की पैसे की बरकत भी खराब होनी शुरू हो जाती है। जब भी पीपल उगता है तो उसे रिमूव करवाइए।  पीपल हटाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे अपने नहीं बल्कि किसी और के हाथों से हटवाएं और रविवार वाले दिन ये कार्य न करें। पीपल हटाने के बाद कहीं पे जमीन में पीपल को नए पीपल को या उसी पीपल को प्लांट करना बहुत जरूरी है। 

PunjabKesari  Bad Luck Signs

चन्द्रमा को सही करने के लिए दूध किसी जरूरतमंद को डोनेट करें और दूसरे नंबर पर चने की दाल पूर्णिमा वाले दिन अमावस वाले दिन या फिर सक्रांति वाले दिन कम से कम एक या सवा किलो चने की दाल किसी जरूरतमंद को डोनेट करें।  यह उपाय आपके चंद्र, गुरु के खराबी को भी रोकेंगे और पीपल तो संकेत था। केवल आप इस संकेत को समझ के अपने आने वाले समय में दिक्कतों को दूर कर सकते हैं। चंद्रमा की दिक्कत मन की खराबी, गुरु की दिक्कत धन की खराबी ये दोनों दिक्कतें इससे रोकी जा सकती हैं। आपके घर की नई जनरेशन पढ़ना नहीं चाह रही है तो ये केतु की और मंगल की दोनों की खराबियां हैं। ये निशानी है कि उस बच्चे के मंगल और केतु, आपके चार्ट के केतु स्पेशली खराब होना चाह रहे हैं। इसे सही करने के लिए हर मंगलवार को या संडे वाले दिन कुछ न कुछ मिठाई लोगों में बांटी जाए और आवारा कुत्तों की सेवा की जाए, इससे बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा। यह संकेत मंगल, केतु के खराब होने का उससे आने वाले समय में ब्लड की इंफेक्शन हो सकती थी। यह निशानी होती है राहु, गुरु, और शनि के तीनों के खराब होने की। यह घर के अंदर पितृदष जैसी समस्या का एक इंडिकेशन भी हो सकता है। इसको सही करने के लिए सारे फैमिली मेंबर्स के हाथ लगवा के कोई न कोई राशन  जरूरतमंद को रूटीन में दिया जाए। यह रूटीन महीने में एक बार हो सकती है या सप्ताह में एक बार हो सकती है। इसके बाद पारिवारिक मेंबरों की आपस में बननी भी शुरू हो जाती है और यह प्लनेट जो खराब होने से बच भी जाते हैं। घर के वास्तु में कई ऐसी और चीजें होती हैं जैसे कि दरवाजों से चर-चर की आवाज आना या घर के फर्श में दरारें आ जाना यह राहु और केतु की खराबी होती है। इस वजह से फैसले बाद में गलत होने शुरू हो जाते हैं। इसकी वजह से धन का अचानक से कहीं न कहीं लॉस हो जाता है, इसकी वजह से घर के अंदर उदासी, घबराहट का वातावरण बनना शुरू हो जाता है। आने वाले समय में आपका जो भी काम है उसमें किसी न किसी तरह की बहुत बड़ी रुकावट आने जा रही है। इसको सही करने के लिए फैमिली मेंबर्स मिलके किसी तीर्थ स्थान पे जाके सबसे पहले तो स्नान करके आए। दूसरा है कि जब भी सावन का महीना आए किसी सिद्ध शिव मंदिर में एक रुद्राभिषेक करें। 

कई बार कुछ निशानियां ऐसी होती हैं घर में कोई न कोई मेंबर लगातार बीमार रहना शुरू हो जाता है। इसे सही करने के लिए घर के सारे मेंबर हाथ लगा के एक जटा नारियल हर शनिवार शनि मंदिर में देना शुरू कर दें। ऐसा करने से एक तो बीमारियां ठीक होनी शुरू हो जाती हैं और शनि की वजह से आने वाले समय में और दिक्कतें भी खराबियां नहीं देती हैं। कई बार घरों में चींटियां बहुत आती हैं, यह सूर्य के खराब होने की निशानी होती है। शुक्र खराब है तो दही का दान करिए, सूर्य खराब है तो गुड़ का दान करिए, बुध खराब है तो पक्षियों को हरी दाल रात भर भिगो के डालिए। PunjabKesari  Bad Luck Signs


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News