सफलता के लिए समझिए प्रेरणा का महत्व
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Understand the importance of motivation for success in life: आप जितने उत्साहित रहेंगे, उतना ही अधिक प्रेरित भी महसूस करेंगे। किसी भी काम में भावनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सही भावनाओं की सहायता से आप अपने आसपास मौजूद लोगों को भी प्रेरित करते हैं।
Positive thinking सकारात्मक सोच
जो लोग अपनी या अपने काम से जुड़ी कमियों के बारे में चिंता करते रहते हैं, उनके भीतर मौजूद रही-सही प्रेरणा भी जाती लगती है। हमेशा सकारात्मक सोच का पालन करें। कमियों पर अफसोस करने के स्थान पर सोचें कि किस तरह से आप उन्हें दूर करके किसी काम को पूरा कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं पर विश्वास करके ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।
Love for work is important जरूरी है काम से लगाव
जो लोग काम को कर्त्तव्य मानते हैं, वे दिन भर प्रेरित महसूस करते हैं। अपने काम को अपनी जिम्मेदारी समझ कर करने वाले लोगों की प्रेरणा उनकी आदत बन जाती है और लगने लगता है कि वह उनके स्वभाव का ही एक हिस्सा है जो हमेशा एक दोस्त की तरह उनके साथ खड़ा रहता है।
Expect the best सर्वोत्तम की अपेक्षा करें
जो लोग उत्तम परिणाम की अपेक्षा रखते हैं वे हमेशा प्रेरित और पूरे जोश से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं।